“_id”:”66e9d7026393e3c84a02ddc6″,”slug”:”fighting-with-family-returning-home-in-kath-mandi-rohtak-news-c-17-roh1019-507042-2024-09-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: काठ मंडी में घर लौट रहे परिवार से मारपीट”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
Trending Videos
Trending Videos
रोहतक। अस्पताल से भांजे का आपरेशन करवाकर लौट रहे काठमंडी के युवक के साथ गली में 15-20 युवकों ने न केवल मारपीट की, बल्कि चेन भी तोड़ ली। इस संबंध में शिवाजी कॉलोनी थाने में केस दर्ज किया गया है।
पुलिस को दी शिकायत में काठमंडी निवासी राजीव सिंघल ने बताया कि रविवार को भांजे को लेकर घर जा रहा था। जब पीपल वाली गली में खाटू श्याम मंदिर के पास पहुंचा तो 15-10 युवक खड़े मिले। आरोपियों ने कार रुकवाई और जानलेवा हमला कर दिया। साथ ही उसकी कार के शीशे तोड़ दिए। इसके अलावा सोने की चेन छीनकर ले गए। वहीं, शिवाजी कॉलोनी थाने के कार्यकारी प्रभारी प्रकाशचंद ने बताया कि बाइक को साइड लगने पर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ है। दूसरे पक्ष से भी युवक को चोट लगी है। अभी तक की जांच में चेन तोड़ने की बात सामने नहीं आई है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
[ad_2]
Rohtak News: काठ मंडी में घर लौट रहे परिवार से मारपीट