in

Rohtak News: कांग्रेस प्रत्याशी के पिता व पूर्व विधायक पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप, हजपा प्रत्याशी व पीएसओ के कपड़े फटे Latest Haryana News

Rohtak News: कांग्रेस प्रत्याशी के पिता व पूर्व विधायक पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप, हजपा प्रत्याशी व पीएसओ के कपड़े फटे  Latest Haryana News

[ad_1]

रोहतक। महम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी बलराम दांगी के पैतृक गांव मदीना में शनिवार सुबह कांग्रेस व हजपा समर्थकों में बूथ कैप्चरिंग को लेकर झड़प हो गई। झड़प में बलराज कुंडू व उसके पीएसओ के कपड़े फट गए। किसी तरह पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग किया। कुंडू का आरोप है कि कांग्रेस प्रत्याशी व उनके पिता पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी समर्थकों के साथ बूथ कैप्चरिंग कर रहे थे जबकि कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व विधायक ने आरोपों से इन्कार किया है।

Trending Videos

#

चुनाव आयोग व पुलिस को दी शिकायत में बलराज कुंडू ने बताया कि वे सुबह मदीना गांव में बूथों की जांच करने गए थे। गांव के बूथ नंबर 134 पर जा रहे थे। कांग्रेस प्रत्याशी बलराम दांगी व उनके पिता पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी अपने समर्थकों के साथ मिले साथ में एक पुलिसकर्मी, ठेकेदार, जेबीटी शिक्षक व एक अन्य युवक भी था। सभी मिलकर बूथ पर मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट डालने के लिए मजबूर कर रहे थे। मैंने विरोध किया और बूथ के अंदर जाने का प्रयास किया, लेकिन जाने नहीं दिया गया। मेरे व पीएसओ के कपड़े फाड़ दिए। सूचना पाकर डीसी अजय कुमार व एसपी हिमांशु गर्ग गांव में पहुंचे। हालांकि उस समय तक दोनों पक्ष जा चुके थे।

मैं सुबह बूथ पर गया तो कुंडू मशीन के पास खड़े थे। कहने के बावजूद नहीं हटे। मैं वहां पहुंचा और कहा कि आपका मशीन के पास खड़ा होने का काम नहीं है। बूथ पर घूम कर देख सकते हैं। वह उल्टा सीधा बोलने लगे। यह कहकर मैं निकल गया। इसके बाद वह कांग्रेस वर्करों से गलत बोले। फिर धक्का-मुक्की हुई, मुझे पता नहीं, कैसे हुई। खुद कपड़े फाड़े हैं।

-आनंद सिंह दांगी, पूर्व विधायक एवं कांग्रेस प्रत्याशी बलराम दांगी के पिता

#

[ad_2]
Rohtak News: कांग्रेस प्रत्याशी के पिता व पूर्व विधायक पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप, हजपा प्रत्याशी व पीएसओ के कपड़े फटे

Rohtak News: पिंक बूथ पर युवतियों ने ली सेल्फी, 835 वोट पोल हुए  Latest Haryana News

Rohtak News: पिंक बूथ पर युवतियों ने ली सेल्फी, 835 वोट पोल हुए Latest Haryana News

Hisar News: मतदान में हम आए अव्वल…  Latest Haryana News

Hisar News: मतदान में हम आए अव्वल… Latest Haryana News