रोहतक। मदीना जिंदरान में पीट-पीटकर युवक की हत्या करने के आरोपी जमींदार सत्यवान उर्फ सत्ते को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ में मजदूरी को लेकर विवाद की बात सामने आई है।
Trending Videos
मजदूरी मांगने पर ही जमींदार ने युवक को बेरहमी से पीटा था और उसी से मौत हो गई। बहु अकबरपुर पुलिस ने हत्यारोपी को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। वहीं, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। उधर, चिकित्सकों का कहना है कि ज्यादा खून बहने के कारण ही युवक की मौत हुई है।
#
रिमांड पर लेने के बाद पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि कर्मवीर को वह बाइक पर बैठाकर काम कराने के लिए खेत पर लेकर गया था। वहां पर काम करने के बाद अंधेरा हो गया और फिर दोनों ने शराब पी थी। नशे में होने के कारण कर्मवीर ने अपनी मजदूरी मांगी तो सत्यवान को गुस्सा आ गया कि 700 रुपये की शराब पी गया और अब मजदूरी भी मांग रहा है।
कर्मवीर मजदूरी की मांग पर अड़ गया और दोनाें में नोकझोंक हो गई। सत्यवान को गुस्सा आया और वह ट्यूबवेल के कमरे से डंडा लाकर उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जब वह बुरी तरह से घायल हो गया और विरोध करना भी बंद हो गया तो उसे घायल अवस्था में छोड़कर भाग गया था। रातभर उसका खून बहता रहा और वह तड़पता रहा। सुबह जब उनके भाई उसे अस्पताल लेकर गए तो वहां पर कर्मवीर ने दम तोड़ दिया था। चिकित्सकों की माने तो कर्मवीर का रातभर रक्तस्राव होता रहा था। ज्यादा खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई। शरीर पर 10 से अधिक चोट शरीर पर मिली हैं। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही असलियत का पता चल सकेगा।
[ad_2]
Rohtak News: कर्मवीर हत्याकांड का आरोपी बोला- मजदूरी मांगने पर की गई थी हत्या