in

Rohtak News: कबड्डी में मदीना, खो-खो में भराण और वॉलीबॉल में रहा फरमाना का दबदबा Latest Haryana News

Rohtak News: कबड्डी में मदीना, खो-खो में भराण और वॉलीबॉल में रहा फरमाना का दबदबा  Latest Haryana News


महम। स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में आयोजित खंड स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में बुधवार को लड़कियों के खेल हुए। प्रतियोगिता के जोनल सचिव राजेश नांदल ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता में अंडर 14,17 तथा 19 में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मदीना की टीमें प्रथम रहीं। दूसरा स्थान फतेह सिंह वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निंदाना की टीम ने प्राप्त किया। डीपी हरेन्द्र व राजेश कुमार ने बताया कि खो-खो अंडर-14 आयुवर्ग में राजकीय उच्च विद्यालय भराण, अंडर-17 आयुवर्ग में राजकीय उच्च विद्यालय भैणी भैराे तथा अंडर-19 आयुवर्ग में पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महम की टीम प्रथम रहीं। वॉलीबॉल में अंडर-14 आयुवर्ग में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फरमाणा की टीम प्रथम व द्वितीय स्थान पर रही। अंडर-17 आयुवर्ग में भी फरमाणा की टीम प्रथम तथा पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महम की टीम द्वितीय स्थान पर रही। अंडर-19 आयुवर्ग में फरमाणा खास की टीम प्रथम तथा भराण की टीम द्वितीय स्थान पर रही। शतरंज में अंडर-14 आयुवर्ग में आर्य स्कूल मदीना की टीम प्रथम तथा अंडर-17 आयुवर्ग में एमआईएसएस मोखरा की टीम प्रथम रही।बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 42 किलोग्राम भारवर्ग में विशाखा, 44 किलोग्राम भारवर्ग में काफी, 51 किलोग्राम भारवर्ग में सारिका, 52 किलोग्राम भार वर्ग में भूमिका तथा 57 किलोग्राम भारवर्ग में आयशा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

Trending Videos

खंड शिक्षा अधिकारी सरिता खनगवाल ने सभी विजेताओें को बधाई दी। कहा, कि वे सब 25 अगस्त को होने वाले जिलास्तरीय खेलों के लिए अपनी तैयारी करें। प्रतियोगिता में शारीरिक शिक्षक हरेन्द्र ढाका, राजेश कुमार, मुकेश कुमार, विश्वबंधु, प्रवीन, ज्योति व अशोक ने रेफरी की भूमिका अदा की।


Rohtak News: कबड्डी में मदीना, खो-खो में भराण और वॉलीबॉल में रहा फरमाना का दबदबा

Bhiwani News: पड़ोसी जिलों में डेंगू की दस्तक से सतर्क हुआ स्वास्थ्य विभाग Latest Haryana News

Bhiwani News: पड़ोसी जिलों में डेंगू की दस्तक से सतर्क हुआ स्वास्थ्य विभाग Latest Haryana News

Haryana: सरपंच एसोसिएशन ने कांग्रेस को दी चेतावनी-देवेंद्र बबली को शामिल किया तो करेंगे विरोध  Latest Haryana News

Haryana: सरपंच एसोसिएशन ने कांग्रेस को दी चेतावनी-देवेंद्र बबली को शामिल किया तो करेंगे विरोध Latest Haryana News