[ad_1]
18सीटीके17…लघु सचिवालय में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने पहुंचे किसान सभा के सदस्य।
रोहतक। ओलावृष्टि का मुआवजे और बीमा क्लेम जारी करने की मांग को लेकर मंगलवार को किसान सभा ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने चेताया कि अगर मांगों पर अतिशीघ्र मांगें नहीं मानी गईं तो वे सड़कों पर उतरने और कार्यालय घेराव करने को मजबूर होंगे।
किसान सभा राज्य सचिव सुमित दलाल ने बताया कि वर्ष 2023 में रबी की फसलों में दर्जनों गांवों में ओलावृष्टि से अत्यधिक नुकसान हुआ था। इसकी गिरदावरी रिपोर्ट में 20189 एकड़ में नुकसान और 19,37,08,457 रुपए का मुआवजा दर्ज किया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि दो साल से स्थानीय अधिकारी किसानों की मांगों की सुनवाई को लेकर गंभीर नहीं हैं। रबी 2024 का ओलावृष्टि का राजस्व विभाग का भी 20 प्रतिशत से ज्यादा मुआवजा बकाया है, और रबी 2024 का बीमित किसानों का बीमा क्लेम तो पूरा ही बकाया है। इस मौके पर किसान सभा जिला प्रधान प्रीत सिंह, देवीलाल गिल, अजीत सिंह गिल, संदीप, विजय गिल, देवीलाल राणा, राजीव, सुरेश, राजेश, मनीष, नवीन, खेमचंद, मोनू राठी,आदि मौजूद रहे ।
[ad_2]
Rohtak News: ओलावृष्टि के मुआवजे और बीमा क्लेम के लिए आवाज उठाई