[ad_1]
06सीटीके20सिविल सब यूनिट निजीकरण का विरोध करते ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन के वर्कर्स
रोहतक। ऑल हरियाणा पावर कार्पोरेशन वर्कर्स ने शुक्रवार को सर्कल की सब युनिट पर विरोध प्रदर्शन किया। यूनिट ने चंडीगढ़ बिजली निगम को निजी कंपनी को सौंपने के लिए नारेबाजी की। सिटी यूनिट सचिव सुनील शर्मा ने राजीव गांधी विद्युत भवन में कहा चंडीगढ़ बिजली निगम का निजीकरण आम जनता और गरीबों के हित में नहीं है। सिटी यूनिट प्रधान संदीप जांगड़ा ने कहा यह निर्णय लोगों को बेरोजगार कर देगा। शिक्षित युवाओं का आर्थिक शोषण होगा। सर्कल सचिव विकास दहिया ने कहा की निजीकरण केवल बड़े पूंजीपतियों के फायदे के लिए किया जा रहा है। राज्य सचिव धर्मराज कुंडू ने कहा आल हरियाणा पावर कार्पोरेशन वर्कर्स यूनियन चंडीगढ़ बिजली निगम के कर्मचारियों के साथ है। श्रीभगवान शर्मा ने निजीकरण के निर्णय को कर्मचारियों के लिए गलत बताया। इस मौके पर राज्य कमेटी सदस्य मंजीत बजाड, मनवेंदर लाइनमैन, धर्मेंद्र फौरमेन, मनीष शर्मा लाइनमैन, जगबीर पहलवान, संजय डोगरा, विनोद, संदीप ओहल्याण लाइनमैन, सतनारायण सैनी फौरमेन, प्रमोद राठी , मुकेश रोहिल्ला जेई, पुष्पेंद्र बल्हारा जेई, मुकेश हुड्डा लाइनमैन सहित सभी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
[ad_2]
Rohtak News: ऑल हरियाणा पावर कार्पोरेशन वर्कर्स ने राजीव गांधी विद्युत भवन में किया प्रदर्शन