in

Rohtak News: एसपी ने थाना रोहडाई का किया निरीक्षण Latest Haryana News

Rohtak News: एसपी ने थाना रोहडाई का किया निरीक्षण  Latest Haryana News

[ad_1]


फोटो : 06एसपी डॉ. मयंक गुप्ता थाना रोहडाई का औचक निरीक्षण करते हुए। स्रोत : पीआरओ

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक डॉ. मयंक गुप्ता ने शुक्रवार को रोहडाई थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने का रिकार्ड रजिस्टर व फाइलों की जांच की। बैरक व मालखाना का भी जायजा लिया। इसके बाद बैठक कर आरोपियों को गिरफ्तार कर ने का निर्देश दिया।

उन्होंने पर्यवेक्षण अधिकारी व प्रबंधक थाना रोहडाई के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लंबित मामलों के निस्तारण के लिए आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान पेश करें। पीओ, बेल जम्पर अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। किसी भी मुकदमे की जांच लंबित न रखी जाए। महिला विरुद्ध अपराध, अवैध हथियार व मादक पदार्थों की तस्करी, जुआरी, सट्टेबाजों तथा अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लाएं। उन्होंने थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों, शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों, बुलेट पटाखा फोड़ने वालों व ध्वनि प्रदूषण कर हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

पुलिस अधीक्षक डॉ. मयंक गुप्ता ने थाना में आने वाले लोगों की शिकायत सुनकर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। कहा कि शिकायतकर्ता को रसीद देकर, उसका इंद्राज सीसीटीएनएस पोर्टल पर करें। क्षेत्र में आमजन के साथ अच्छा तालमेल बना निरंतर गश्त कर शरारती व आपराधिक किस्म के व्यक्तियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लाएं। आपराधिक प्रकार की घटना घटित होने की कोई भी सूचना मिलती है तो तुरंत घटनास्थल पर पहुचें। निरंतर गश्त कर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से चेकिंग करें। अपराध पर अंकुश लगाने का हर संभव प्रयास करें। लापरवाही बरतने वाले एवं भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने वाले किसी भी अधिकारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।मीटिंग में डीएसपी कोसली विद्यानंद, थाना रोहडाई प्रभारी निरीक्षक रविंद्र सिंह व थाने में तैनात मुंशी व मालखाना मोहर उपस्थित रहे।

[ad_2]
Rohtak News: एसपी ने थाना रोहडाई का किया निरीक्षण

Federal judge blocks Elon Musk’s DOGE from accessing sensitive U.S. Treasury Department material Today World News

Federal judge blocks Elon Musk’s DOGE from accessing sensitive U.S. Treasury Department material Today World News

Rohtak News: सीबीएसई…25 केंद्रों पर 19 हजार विद्यार्थी देंगे परीक्षा  Latest Haryana News

Rohtak News: सीबीएसई…25 केंद्रों पर 19 हजार विद्यार्थी देंगे परीक्षा Latest Haryana News