{“_id”:”679f8177d6abf0263c00a0e4″,”slug”:”amateur-rope-skipping-competition-rohtak-first-panipat-second-rohtak-news-c-17-roh1020-592617-2025-02-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: एमेच्योर रोप स्किपिंग प्रतियोगिता ने रोहतक प्रथम, पानीपत द्वितीय”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
02सीटीके24…एमेच्योर रोप स्किपिंग प्रतियोगिता में जीत के बाद मौजूद खिलाड़ी। स्रोत:संघ
रोहतक। जिले के सैनिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एमेच्योर रोप स्किपिंग संघ हरियाणा के बैनर नीचे दो दिवसीय प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में 12 जिलों के 385 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
Trending Videos
संघ के महासचिव सुनील वशिष्ठ ने बताया रोहतक ने पहला, पानीपत ने दूसरा व झज्जर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्पीड होप इवेंट में अंडर-14 में रोहतक के प्रिंस ने पहला, झज्जर के निशांत दूसरा व रोहतक के अंश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लड़कियों में प्रिया आरकेडी स्कूल ने पहला सेजल राणा एकेडमी ने दूसरा व मोहिनी झज्जर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर 14 स्पीड स्प्रिंट में श्रेष्ठ रोहतक ने पहला, प्रिंस झज्जर ने दूसरा व निशांत रोहतक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
लड़कियों के अंडर 14 वर्ग में दिशा रोहतक ने पहला, मन्नू आरकेडी स्कूल ने दूसरा व शिया मॉडल स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया सीनियर लड़कियों के वर्ग में तमन्ना रोहतक ने पहला, जाह्नवी झज्जर ने दूसरा व मुस्कान रोहतक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सीनियर लड़कों के वर्ग में पीयूष ने पहला, हर्ष ने दूसरा व निशांत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर सोमवीर, सत्येंद्र मान, रेखा दलाल, विवेक त्यागी व रेनू देशवाल मौजूद रही ।
[ad_2]
Rohtak News: एमेच्योर रोप स्किपिंग प्रतियोगिता ने रोहतक प्रथम, पानीपत द्वितीय