[ad_1]
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में शुक्रवार को एनएसयूआई की बैठक हुई। एमडीयू में सात सहायक प्राध्यापकों की कंप्यूटर इंजिनियरिंग विभाग में भर्ती की गई है। भर्ती हुए प्राध्यापकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि इसमें इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष और एक अन्य प्रोफेसर के रिश्तेदारों का चयन किया गया है। शुक्रवार को एक्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक साढ़े तीन घंटे में ही खत्म कर दी गई। आचार संहिता तीन बजे लागू कर दी गई। एनएसयूआई ने इस भर्ती की जांच करवाने की मांग की है। आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही करने की भी अपील की है। इस मौके पर एनएसयूआई प्रधान सुशील हुड्डा, हरदीप ढुल, राजेश कुमार, सोमबीर, पवन हुड्डा, जितेंद्र राठी, सुजीत कलकल, विजयदीप पंघाल आदि छात्र मौजूद रहे।
[ad_2]
Rohtak News: एमडीयू में सहायक प्राध्यापकों की भर्ती पर उठाए सवाल



