[ad_1]
{“_id”:”6765790b6d9fb7ea50051326″,”slug”:”exams-in-mdu-from-26th-rohtak-news-c-17-roh1020-565972-2024-12-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: एमडीयू में परीक्षा 26 से”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
![Rohtak News: एमडीयू में परीक्षा 26 से Exams in MDU from 26th](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2021/11/01/rohtak_1635758601.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=50)
रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) ने एमएएड की विभिन्न परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षाएं 26 दिसंबर से होंगी। इसमें एमएड प्रथम वर्ष प्रथम सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर तथा एमएड/एमएड स्पेशल एजुकेशन एमआर तीसरे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर तथा चौथे सेमेस्टर की केवल री-अपीयर की यूटीडी व संबद्ध शिक्षण महाविद्यालयों की परीक्षाएं शामिल हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुलशन तनेजा ने बताया कि यूटीडी व संबद्ध शिक्षण महाविद्यालयों की एमएड/एमएड स्पेशल एजुकेशन एमआर दूसरे वर्ष तीसरे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर की परीक्षाएं 26 दिसंबर से प्रारंभ होंगी। यूटीडी की एमएड प्रथम वर्ष प्रथम सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर की परीक्षाएं 27 दिसंबर से तथा एमएड चौथे सेमेस्टर की केवल री-अपीयर की यूटीडी व संबद्ध महाविद्यालयों की परीक्षाएं 31 दिसंबर से प्रारंभ होगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. तनेजा ने बताया कि डेटशीट विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।
[ad_2]
Rohtak News: एमडीयू में परीक्षा 26 से