[ad_1]
12सीटीके25..मैस संचालक के सुरेंद्र सिंह को ज्ञापन देते विद्यार्थी। स्रोत:विद्यार्थी
रोहतक। एमडीयू के सभी हॉस्टलों में मेस शुरू करने की मांग को लेकर छात्रों ने वार्डन सुरेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा। छात्र नेता जोगेंद्र सिंह जोगा के नेतृत्व में मांगपत्र सौंपा गया। छात्रों का कहना है कि उनकी कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं और उन्हें बाहर का खाना सूट नहीं कर रहा है। इस कारण वे समय पर कक्षाओं में नहीं पहुंच पा रहे हैं। जोगेंद्र सिंह जोगा ने कहा कि जल्द सभी हॉस्टलों में मेस शुरू नहीं हुई तो फैकल्टी हाउस में प्लेट लेकर प्रदर्शन करना पड़ेगा। संवाद
[ad_2]
Rohtak News: एमडीयू के हॉस्टल में मेस शुरू करने की मांग