[ad_1]
02सीटीके37-वैश्य इंजीनियरिंग ग्राउंड में क्रिकेट खेलते खिलाड़ी। संवाद
रोहतक। वैश्य इंजीनियरिंग कॉलेज के ग्राउंड में गोयल क्रिकेट क्लब और एबीसी क्लब के बीच मुकाबला हुआ।
30 ओवर के मुकाबले में एबीसी क्लब ने 18 रन से जीत दर्ज की। प्लेयर ऑफ द मैच पर्थ जिंदल को व बेस्ट बल्लेबाज अमन हुड्डा को चुना गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एबीसी क्लब ने निर्धारित ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए। पर्थ जिंदल ने 54, सोनू राठी ने 38, कार्तिक बड़क ने 40 हर्ष ने 33 रन बनाए। गोयल क्लब की ओर से दिपांशु व अभिनव गुप्ता ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में गोयल क्लब की टीम 28 ओवर में 237 रन पर सिमट गई। अमन हुड्डा ने 78 व सुशांत सुमन ने 70 रन की पारी खेली। एबीसी क्लब की ओर से भाव्या शर्मा व अंकित शर्मा ने तीन-तीन विकेट लिए।
[ad_2]
Rohtak News: एबीसी क्लब ने 18 रन से जीता क्रिकेट मुकाबला

