{“_id”:”676b2b044de1518bd5034eb4″,”slug”:”adc-heard-the-problems-in-the-solution-camp-rohtak-news-c-198-1-rew1001-213188-2024-12-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: एडीसी ने समाधान शिविर में सुनीं समस्याएं”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
रेवाड़ी। एडीसी अनुपमा अंजलि ने मंगलवार को जिला सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुनीं। संबंधित उन्होंने विभागों के अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निदान किया गया। एडीसी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा डीसी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में समाधान शिविर आयोजित कर हर शिकायत का प्राथमिकता के आधार पर निवारण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से जिला मुख्यालय पर सचिवालय सभागार में प्रतिदिन कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक समाधान शिविर में लोगों की शिकायतों का समाधान सुनिश्चित करते हुए राहत पहुंचाई जा रही है, जिससे आमजन खुश हैं।
Trending Videos
#
[ad_2]
Rohtak News: एडीसी ने समाधान शिविर में सुनीं समस्याएं