[ad_1]
रोहतक। एएसआई संदीप लाठर सुसाइड मामले में रविवार को लाढ़ौत मोड़ स्थित फार्म हाउस पर खाप पंचायत हुई। संदीप के चचेरे भाई भूप सिंह लाठर ने खुलासा किया कि पांच दिन पहले ऑफर आया कि हरियाणा कौशल निगम के तहत नौकरी चाहिए तो कागजात लेकर आ जाएं जबकि सरकार ने पक्की नौकरी देने का वादा किया था। मामले को लेकर अब खाप पंचायत का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जल्द ही मुख्यमंत्री नायब सैनी से पंचकूला में मिलेगा। फिर भी मांग पूरी नहीं हुई तो केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से मिलेंगे।
भूप सिंह ने बताया कि पांच दिन पहले संदीप की पत्नी संतोष के पास फोन आया कि अगर एचकेआरएन के तहत जॉइन करना है तो कागजात लेकर आ जाएं। इसके बाद संदीप के ममेरे भाई संजय लाढ़ौत के पास फोन आया।
मुख्यमंत्री और सरकार से एमडीयू के कैंपस स्कूल में टीजीटी लेक्चरर की पक्की नौकरी देने पर बात हुई थी। इसके अलावा बच्चों की पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद के लिए अब तक घर पर कोई नहीं आया है। यहां तक नहीं पूछा कि आप किस हाल में हैं।
दोपहर 12 बजे शुरू हुई पंचायत में जुलाना से लाठर खाप के प्रधान बसाऊ लाठर, पूर्व पार्षद वेदपाल लाठर, शादीपुर के पूर्व सरपंच कुलवंत लाठर, किरसौला के पूर्व सरपंच एवं मंडी एसोसिएशन प्रधान राजपाल लाठर, मास्टर पूर्ण सिंह दलाल, जुलाना बार के प्रधान जोगेंद्र शर्मा के बेटे सुशील शर्मा, राजेंद्र लाठर, कलकल खाप के प्रधान राजपाल कलकल, देशवाल खाप के प्रधान संजय देशवाल व अन्य मौजूद रहे।
बाक्स
पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट हैं, जांच तक का ब्योरा तक नहीं दिया
भूप सिंह लाठर ने कहा कि उनके भाई भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में अपनी जान दी। मुख्यमंत्री के ओएसडी वीरेंद्र बड़खालसा के सामने तय हुआ था कि संदीप को शहीद का दर्जा मिलेगा। उनकी अस्थियों को हर जिले में ले जाया जाएगा। हर साल पुलिस विभाग के ईमानदार अधिकारी को संदीप के नाम से पुरस्कार दिया जाएगा। एफआईआर की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। संदीप की पत्नी को सरकारी नौकरी मिलेगी। साथ ही बच्चों की पढ़ाई का खर्च सरकार उठाएगी। अब तक एक भी मांग पूरी नहीं हुई है।
सरकार और पुलिस का ढुलमुल रवैया, वे लड़ेंगे भाई के लिए न्याय की लड़ाई
संदीप के चचेरे भाई ने कहा कि पुलिस जांच से वे पूरी तरह असंतुष्ट हैं। अब तक यह नहीं बताया गया कि किस-किस से क्या पूछताछ हुई है। गिरफ्तारी तो दूर की बात है। एफआईआर की जांच कर यह तक नहीं बताया गया कि कौन दोषी है। एडीजीपी के गनमैन व आरोपी सुशील कुमार को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ तक नहीं की गई। भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी को जमानत तक मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि शायद मामले को सरकार गोलमोल घुमाना चाह रही है लेकिन ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।
दो माह पहले दी थी एएसआई संदीप ने जान
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक दो माह पहले 14 अक्तूबर को साइबर सेल के एएसआई संदीप लाठर ने अपने मामा के गांव लाढ़ौत स्थित खेत में सुसाइड कर लिया था। मरने से पहले संदीप ने एक वीडियो वायरल किया था। साथ ही पांच पेज का सुसाइड नोट छोड़ा था। सदर थाने में एडीजीपी वाई पूरण कुमार की पत्नी आईएएस अमनीत कौर, विधायक भाई अमित रतन, गनमैन सुशील कुमार व आईजी कार्यालय के एसआईएस सुनील कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।
11…भूपसिंह लाठर
[ad_2]
Rohtak News: एएसआई संदीप सुसाइड…पत्नी को पक्की नौकरी नहीं कौशल निगम का दिया जा रहा ऑफर


