{“_id”:”67c47380f2aeda019107a72a”,”slug”:”symptoms-of-oral-cancer-will-be-detected-by-ai-rohtak-news-c-17-roh1020-610257-2025-03-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: एआई से पकड़ में आएंगे मुंह के कैंसर के लक्षण”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
02सीटीके40-डेंटल कॉलेज में शुरू की जाने वाली ओरल प्री कैंसर लेबोरट्री। संवाद
रोहतक। पीजीआई (पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय) के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज विभाग में प्रदेश का पहला प्री ओरल कैंसर डिटेक्शन सेंटर बनाया जा रहा है।
Trending Videos
सेंटर में मरीजों की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक मशीनों से मरीजों की स्क्रीनिंग की जाएगी। कैंसर से पहले शरीर में होने वाले बदलावों की पहचान कर समय से इलाज कर कैंसर को रोका जा सकेगा। प्री ओरल कैंसर डिटेक्शन सेंटर के लिए मशीनें खरीदने को लेकर टेंडर जारी किए जा चुके हैं।
पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज विभाग में हर रोज दाे मरीज ओरल कैंसर (मुंह के कैंसर) से पीड़ित मिल रहे हैं। वहीं, महीने में लगभग 350 मरीज प्री कैंसर से पीड़ित मिल रहे हैं। कई बार टेस्ट करने के बाद भी मरीजों में ओरल कैंसर के शुरुआती लक्षणों को पता नहीं चल पाता है। यह बाद में कैंसर का रूप धारण कर लेती है। इससे पीड़ित को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अब जल्द ही डेंटल कॉलेज में एआई तकनीक युक्त मशीनों से मरीजों की स्क्रीनिंग की जाएगी। मशीनों से निकलने वाली लेजर किरणों से बीमारी के शुरुआती लक्षण पकड़ में आ सकेंगे। ऐसे मरीजों का इलाज कर कैंसर होने से बचाया जा सकेगा। इसके लिए डेंटल विभाग में अलग से लैब और कमरा तैयार किया गया है। इससे प्रदेश के मरीजों के साथ-साथ अन्य प्रदेश के मरीजों को भी इसका लाभ मिलेगा।
सेंटर के लिए दो करोड़ का बजट मिला
सरकार की ओर से पीजीआई में प्री ओरल कैंसर डिटेक्शन सेंटर बनाने के लिए लैब और मशीनों के लिए दो करोड़ का बजट दिया गया है। इससे अब मशीन खरीदने को लेकर टेंडर जारी किए जा चुके है।
————
मरीजों की सुविधा के लिए पीजीआई में प्री ओरल कैंसर डिटेक्शन सेंटर बनाया जा रहा हैं। इससे मरीजों में कैंसर के शुरुआती लक्षणों की पहचान कर कैंसर होने से रोका जा सकेगा। मरीजों की सुविधा के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
डॉ संजय तिवारी, प्राचार्य, पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज।
[ad_2]
Rohtak News: एआई से पकड़ में आएंगे मुंह के कैंसर के लक्षण