in

Rohtak News: उल्लास नवभारत साक्षरता… कल 10,500 निरक्षर देंगे परीक्षा Latest Haryana News

Rohtak News: उल्लास नवभारत साक्षरता… कल 10,500 निरक्षर देंगे परीक्षा  Latest Haryana News



20jjrp02- झज्जर। सरकारी स्कूल में बने जन चेतना केंद्र में मौजूद ​शिक्षक व अन्य। स्त्रोत- ​शिक्ष

झज्जर। आगामी 22 सितंबर को उल्लास नवभारत साक्षरता के तहत मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। शिक्षा मंत्रालय की तरफ से 15 साल से ऊपर के निरक्षर लोगों को साक्षर करने का फैसला किया हुआ है। इसके तहत 22 सितंबर को जिले के 10,500 लोग परीक्षा देंगे।

Trending Videos

यहां बता दें कि केंद्र सरकार ने नवभारत साक्षर कार्यक्रम की शुरुआत नेशनल एजुकेशन पाॅलिसी 2020 के तहत पारित कर दी थी। नेशनल एजुकेशन पॉलिसी की तीसरी वर्षगांठ पर 29 जुलाई 2023 को इसकी विधिवत शुरुआत की गई थी। इसके तहत कार्यक्रम पांच साल यानी 2022 से 2027 तक संचालित किया जाएगा। इसके पांच बिंदु रखे गए हैं, जिनमें मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता, महत्वपूर्ण जीवन कौशल, बुनियादी शिक्षा, व्यावसायिक कौशल और पढ़ाई जारी रखना शामिल हैं। इसके तहत निरक्षर लोगों को सरकारी स्कूल में जन चेतना केंद्र बनाकर साक्षर करने का काम किया गया। अब 22 सितंबर को 10,500 लोग परीक्षा देंगे। सफल परीक्षार्थियों को राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान से बुनियादी साक्षरता का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। यह परीक्षा तीन घंटे की होगी और सुबह 10 से शाम 5 बजे तक अपनी सुविधा के अनुसार लोग परीक्षा दे सकेंगे।

सामान किया गया वितरित

अधिकारियों की तरफ से परीक्षा के आयोजन को लेकर शुक्रवार को प्रश्न पत्र, उत्तर पुस्तिका, पेन वितरित किए गए। सभी स्कूल मुखियाओं को सामान दिया गया, ताकि परीक्षा के दिन किसी प्रकार की परेशानी नहीं आए। प्रश्न पत्र जिलास्तर पर प्रिंट करवाए गए हैं।

डीईओ ने जारी किए गए आदेश

परीक्षा को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं। इसके तहत सभी लर्नर लोगों की शत-प्रतिशत परीक्षा कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। परीक्षा की पूर्ण जिम्मेदारी स्कूल मुखिया को दी गई है। वह ही परीक्षा अधीक्षक होगा। परीक्षा पर्यवेक्षक की ड्यूटी स्कूल मुखिया द्वारा लगाई जाएगी, जो 50 लर्नर पर एक अध्यापक रहेगी। सभी उत्तर पुस्तिकाओं की चेकिंग उसी दिन की जाएगी। सभी लर्नर का परिणाम एक्सल शीट में भरकर 24 सितंबर तक देना होगा।

वर्जन

22 सितंबर को उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत के तहत सरकारी स्कूलों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत 10500 लोग परीक्षा में शामिल होंगी। सभी प्रश्न पत्र, उत्तर पुस्तिकाएं व अन्य सामग्री वितरित कर दी गई है।

-वंदना भारद्वाज, जिला समन्वयक, उल्लास नवभारत साक्षरता मिशन, झज्जर


Rohtak News: उल्लास नवभारत साक्षरता… कल 10,500 निरक्षर देंगे परीक्षा

कांग्रेस के पास कहने-करने के लिए कुछ नहीं : बिरधाना  Latest Haryana News

कांग्रेस के पास कहने-करने के लिए कुछ नहीं : बिरधाना Latest Haryana News

जुलाई में सिर्फ BSNL को हुआ फायदा, टैरिफ बढ़ने के बाद बाकी सबको नुकसान Business News & Hub

जुलाई में सिर्फ BSNL को हुआ फायदा, टैरिफ बढ़ने के बाद बाकी सबको नुकसान Business News & Hub