{“_id”:”67ab975b5b8162d3710fe5cf”,”slug”:”ed-raids-15-places-evidence-of-recovery-of-rs-65-crore-recovered-rohtak-news-c-17-1-roh1010-598944-2025-02-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: ईडी ने 15 स्थानों पर डाला छापा, 65 करोड़ रुपये की रिकवरी के साक्ष्य बरामद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
11सीटीके28…पटेल नगर में ईडी की रेड के समय घर के बाहर मौजूद सीआरपीएफ का जवान । संवाद
रोहतक। चंड़ीगढ़ से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की 15 टीमों ने मंगलवार सुबह छह बजे रोहतक के पटेलनगर समेत 15 स्थानों पर छापा डाला। जांच में करीब 65 करोड़ रुपये की रिकवरी के साक्ष्य मिले हैं।
Trending Videos
कार्रवाई टाइगर कंपनी के संचालक चिराग के घर, ऑफिस और अन्य सदस्यों के ठिकानों पर की गई। ईडी की यह कार्रवाई देर शाम तक जारी रही और रातभर चलने की उम्मीद है। छापे के दौरान घर पर किसी को आने-जाने की अनुमति नहीं थी। इस कार्रवाई के दौरान ईडी को करीब 65 करोड़ (रिकवरी) के लेनदेन के साक्ष्य बरामद हुए हैं। इस कंपनी का काम इंश्योरेंस और पेंशन फंडिंग का काम करने की बात सामने आ रही है।
एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पटेलनगर निवासी चिराग और उनकी पत्नी वीणा कुमार ने टाइगर नाम पर एक कंपनी रजिस्टर्ड करा रखी है। उनकी कंपनी के नाम से ऑनलाइन गेम /सट्टा खिलाने की सूचना मिल रही थी। विभाग की ओर से काफी दिन से इस कंपनी की कार्यप्रणाली और साक्ष्य आदि जुटाए जा रहे थे। जब कुछ ठोस साक्ष्य मिले तो मंगलवार सुबह 6 बजे घर समेत 15 स्थानों पर 15 टीमों ने छापा डाला। उनके घर पर चिराग और परिवार के अन्य सदस्य थे। सुबह से किसी को आने-जाने की अनुमति नहीं दी गई थी। उनके घर और हिसार रोड स्थित कार्यालय से अभी तक जांच में करीब 65 करोड़ रुपये के लेनदेन की रिकवरी के साक्ष्य मिले हैं। देर शाम तक कार्रवाई जारी थी और चंडीगढ़ से दूसरी और टीमें बुलाई गई हैं। इससे आशंका है कि रात भर यह कार्रवाई जारी रहेगी।
यहां पर रजिस्टर्ड है कंपनी
टाइगर डिजिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड यह कंपनी 18 जून 2023 को रजिस्टर्ड हुई थी। इसके निदेशक चिराग किनरा और यशपाल हैं। कंपनी प्लॉट नंबर 1098 हुडा पार्क, एमआरएफ शोरूम इंडिया के पास, रोहतक हरियाणा के पते पर रजिस्टर्ड है। कंपनी का काम फंडिंग से संबंधित होना बताया जा रहा है।
[ad_2]
Rohtak News: ईडी ने 15 स्थानों पर डाला छापा, 65 करोड़ रुपये की रिकवरी के साक्ष्य बरामद