[ad_1]
06सीटीके19–जीत के बाद मौजूद सतबीर हुड्डा। स्रोत:परिजन
रोहतक। गांव किलोई निवासी सतबीर हुड्डा ने इंडिया मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन पदक जीते। यह प्रतियोगिता 31 जनवरी से 3 फरवरी तक केरल में आयोजित की गई। इसमें सतबीर ने 4 गुणा 400 मीटर रिले में स्वर्ण, 300 मीटर बाधा दौड़ में रजत व 1500 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता। इस प्रतियोगिता में 21 राज्यों के 1500 खिलाड़ियों ने भाग लिया। सतबीर हुड्डा आर्मी में जेसीओ के पद से रिटायर व हरियाणा पुलिस में हवलदार के पद से रिटायर हैं। उन्होंने बताया कि वे राजीव गांधी स्टेडियम में कोच अनूप के पास अभ्यास करते हैं। इससे पहले भी उन्होंने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले व गांव का नाम रोशन किया है। कोच अनूप विजेता खिलाड़ी की सराहना की व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
[ad_2]
Rohtak News: इंडिया मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सतबीर हुड्डा ने तीन पदक जीते

