{“_id”:”690e66b602e26df3b80ea5e8″,”slug”:”rohtak-won-gold-in-the-inter-polytechnic-kabaddi-tournament-rohtak-news-c-17-roh1020-758921-2025-11-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: इंटर पॉलिटेक्निक कबड्डी टूर्नामेंट में रोहतक ने गोल्ड जीता”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Sat, 08 Nov 2025 03:07 AM IST
53…छोटू राम पॉलिटेक्निक में आयोजित इंटर पॉलिटेक्निक कबड्डी टूर्नामेंट में मौजूद खिलाड़ी। स्र
रोहतक। छोटू राम पॉलिटेक्निक में शुक्रवार को इंटर पॉलिटेक्निक कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। इसमें प्रदेश के विभिन्न पॉलिटेक्निक संस्थानों की 20 टीमों ने भाग लिया। इसमें रोहतक ने गोल्ड, जीपी नारनौल ने सिल्वर व जीपी नानकपुर ने ब्रांज मेडल जीता। यहां कॉलेज के बेस्ट एथलीट प्रशांत को डबास फाउंडेशन की ओर से 20,000 रुपये पुरस्कार के रूप में मिले। जाट संस्था के प्रधान गुलाब सिंह दिमाना ने कहा कि खेलों के माध्यम से युवाओं में नेतृत्व क्षमता, टीम भावना और संघर्षशीलता का विकास होता है। इसका शुभारंभ दहिया कंस्ट्रक्शन्स के प्रबंध निदेशक इंजी. वेदपाल दहिया व डिप्टी चीफ इंजीनियर रेलवे राजबीर बुधवार ने किया। इस मौके पर पूर्व छात्र इंजी. संदीप नैन, इंजी. सतवीर सोलंकी, इंजी. कपिल सिंहपुरिया व अन्य उपस्थित रहे।
Trending Videos
[ad_2]
Rohtak News: इंटर पॉलिटेक्निक कबड्डी टूर्नामेंट में रोहतक ने गोल्ड जीता