[ad_1]
“_id”:”67002f75989919cca90fbdab”,”slug”:”admission-till-23-on-vacant-seats-of-first-year-in-engineering-colleges-rohtak-news-c-17-roh1007-518796-2024-10-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: इंजीनियरिंग कॉलेजों में पहले वर्ष की खाली सीटों पर दाखिले 23 तक”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) की ओर से शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए जारी संशोधित अकादमिक कैलेंडर के अनुसार, इंजीनियरिंग कॉलेजों में स्नातक प्रोग्राम के पहले वर्ष की खाली सीटों पर अब 23 अक्तूबर तक दाखिले होंगे। इससे पहले यह समय सीमा 30 सितंबर थी। स्नातक प्रोग्राम के पहले वर्ष की खाली सीटों पर दाखिले के साथ ही इसी दिन पहले बैच की कक्षाएं भी शुरू होंगी।
एआईसीटीई के सदस्य सचिव प्रोफेसर राजीव कुमार ने सभी तकनीकी कॉलेजों को संशोधित अकादमिक कैलेंडर के संबंध में पत्र लिखा है। संशोधित अकादमिक कैलेंडर स्टैंडअलोन और पीजीसीएम इंस्टीट्यूशन पर लागू नहीं होगा। इसके अलावा स्नातक द्वितीय वर्ष के लेटरल एंट्री (सीधे दाखिला) में दाखिला लेने वाले नए छात्रों का नया सत्र भी इसी दिन शुरू होगा। कॉलेज लेटरल एंट्री के तहत भी 23 अक्तूबर तक दाखिला दे सकते हैं।
[ad_2]
Rohtak News: इंजीनियरिंग कॉलेजों में पहले वर्ष की खाली सीटों पर दाखिले 23 तक