[ad_1]
फोटो : 19रेवाड़ी। शहर में एक दुकान पर रखी सब्जी। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
रेवाड़ी। मंडी में कम आवक के कारण सब्जियों की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। टमाटर का भाव एक सप्ताह में 50 से बढ़कर 110 रुपये किलो हो गया है। एक हफ्ते पहले तक मिर्च 40-60 किलोग्राम था और अब 80-100 किलोग्राम तक हो गया है।
पालक के दाम 20-30 रुपये किलोग्राम से 40-50 रुपये किलोग्राम हो गाय है। ग्वार की फली, लहसुन, फूलगोभी, खीरा, करेला, टिंडे के दामों में 10 से 20 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसके चलते लोग कम सब्जी की खरीद रहे हैं। लोग जरूरत के अनुसार ही सब्जी की खरीदारी करने सब्जी मंडी पहुंच रहे हैं। वहीं, सब्जी व्यापारी राजेश, मुकेश का कहना है कि नवरात्र में सब्जी की मांग वैसे भी कम हो जाती है। अब टमाटर, मिर्च और अन्य सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी के चलते बहुत कम ग्राहक खरीदारी कर रहे हैं।
आलू और सब्जी व्यापारी विशाल ने बताया कि अभी आलू की सप्लाई आगरा के कोल्ड स्टोरेज से हो रही है। दिसंबर तक आलू की फसल की सप्लाई सीधे किसानों से पंजाब और उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से शुरू हो जाएगी। इसके बाद आलू के दाम गिरेंगे। वहीं प्याज नासिक से आ रही है। सीकर, राजस्थान और लोकल से दिवाली के बाद तेजी जारी प्याज की आवक शुरू होने के बाद इसके दामों में गिरावट आएगी।
आवक होने पर आएगी कीमत में कमी
सब्जी मंडी व्यापारी अनिकेत बताया कि अभी टमाटर महाराष्ट्र से आ रहा है। वहां बारिश के चलते टमाटर की फसल को नुकसान पहुंचा है। इससे आवक कम हो रही है और व्यापारियों को टमाटर के लिए बड़ी मात्रा में किराया भी देना पड़ रहा है। इसके चलते टमाटर के दाम एक दम से बढ़ गए हैं। अक्तूबर के आखिरी सप्ताह में राजस्थान के कोटपूतली सहित लोकल के किसानों द्वारा टमाटर की सप्लाई शुरू हो जाएगी। इसके बाद टमाटर के दाम घटने की संभावना है। पालक अभी हिमाचल से आ रही है। 10-15 दिन बाद लोकल पालक की आवक होने पर इसके दाम घटेंगे। अदरक व मिर्च की आवक विभिन्न जगहों से दिल्ली से हो रही है। इनके दामों में कमी 1 से डेढ़ महीने बाद ही आएगी। फूल गोभी की आवक अभी हिमाचल से हो रही है। 10 से 15 दिन बाद लोकल किसानों द्वारा फूल गोभी की सप्लाई शुरू होने के बाद इसके दाम घट जाएंगे। लहसुन नासिक व हिमाचल से आ रहा है। लोकल के किसानों सहित राजस्थान के कुछ इलाकों से फरवरी के बाद सप्लाई शुरू होने के बाद इसके दाम घटेंगे।
[ad_2]
Rohtak News: आवक कम होने से सब्जियों की कीमत बढ़ी