[ad_1]
07सीटीके08…आदित्य हुड्डा। स्रोत:परिजन
रोहतक। इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रोहतक के किलोई गांव के आदित्य हुड्डा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए किक लाइट इवेंट और लाइट कॉन्टैक्ट स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। यह प्रतियोगिता 1 से 5 फरवरी को दिल्ली में आयोजित की गई। आदित्य को पदक जीतकर जिले व परिवार का नाम रोशन किया। आदित्य फरीदाबाद के निजी स्कूल में पढ़ता है। कोच संतोष थापा व दिव्या शर्मा के पास 5 से 6 घंटे अभ्यास करता है। उन्होंने विजेता खिलाड़ी का हौसला बढ़ाया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इससे पहले भी आदित्य राज्य स्तर पर शानदार प्रदर्शन करके जिले का नाम रोशन कर चुका है।
[ad_2]
Rohtak News: आदित्य ने किक लाइट इवेंट में स्वर्ण पदक जीता