[ad_1]

12सीटीके04…संत रविदास की फोटो पर फूल अर्पित करती शिक्षिका और बच्चे।

रोहतक। संत रविदास की 648वीं जयंती पर शिक्षा भारती विद्यालय, जेपी कॉलोनी में बुधवार को भव्य समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में आचार्य रजनी ने संत रविदास के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके जीवन से जुड़े प्रेरक प्रसंग सुनाए। प्राचार्य आशु साहनी ने संत रविदास के दोहे के माध्यम से संदेश दिया कि कोई भी व्यक्ति जन्म के हिसाब से नीच नहीं होता है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति गलत काम करता है, वह नीच होता है। समारोह में सभी आचार्य परिवार ने संत रविदास के समक्ष श्रद्धा सुमन अर्पित किए और सभी बालकों को प्रसाद रूप में लड्डू वितरित किए गए। संवाद
[ad_2]
Rohtak News: आचार्य रजनी ने संत रविदास के जीवन पर डाला प्रकाश