रोहतक। गर्भवती को लेकर नागरिक अस्पताल जा रही एंबुलेंस का रास्ता बंद होने के मामले में अब नया वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एंबुलेंस के रास्ते में डाॅक्टर के वाहन के बजाय पुलिस का वाहन खड़ा नजर आ रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगर पुलिस के वाहन से रास्ता बंद हुआ है तो उसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
नागरिक अस्पताल में एक दिन पहले डॉक्टर सहित वाहन उठाने को लेकर विवाद हो गया था। आरोप है कि एंबुलेंस के लिए बने रास्ते में खड़े वाहनों को पुलिस हटा रही थी। वहीं एक डॉक्टर की कार भी थी। आरोप है कि जिस समय कार को क्रेन से उठाया गया, तब डॉक्टर भी उसमें मौजूद थे। पुलिस की इस कार्रवाई का डॉक्टरों ने विरोध जताया था। दोनों पक्षों में जमकर नोकझोंक हुई थी।
इधर, वीरवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है वायरल वीडियो में एंबूलेंस के रास्ते में खड़ा वाहन पुलिस का है। रास्ते में वाहन खड़ा होने के कारण एक एंबुलेंस से गर्भवती महिला को बाहर नहीं ले जाया जा सका। उसे पैदल ही अस्पताल के गेट तक जाना पड़ा।
वर्जन-
मामला संज्ञान में नहीं है। अगर इस तरह का कोई वीडियो सामने आता है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। आपात विभाग के सामने वाहन खड़े करने पर पाबंदी लगाई गई है।
-वाईवीआर शशी शेखर एएसपी
17सीटीके37..पुलिस वाहन खड़ा होने की वजह से पैदल जाती गर्भवती महिला। सोशल मीडिया
17सीटीके37..पुलिस वाहन खड़ा होने की वजह से पैदल जाती गर्भवती महिला। सोशल मीडिया
[ad_2]
Rohtak News: अस्पताल प्रकरण… अब रास्ते में खड़ी पुलिस जीप की वीडियो वायरल