जींद। एसडीएम पुलकित मल्होत्रा के जारी नोटिस का असर दिखाई दिया है। ऐतिहासिक नागक्षेत्र मंदिर एवं रामलीला ग्राउंड के पास लंबे समय से सूखा खड़ा पीपल का पेड़ आमजन के लिए खतरा बना हुआ था। यह मंगलवार को संबंधित विभागों द्वारा कटवा दिया गया है।
एसडीएमने बताया कि शहर में ऐसी सरकारी संपत्तियां या संरचनाएं जिनसे लोगों को असुविधा होती है या जान-माल के नुकसान का खतरा बना रहता है। उन्हें तत्काल दुरुस्त करवाना संबंधित विभागों की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
एसडीएम ने नागरिकों की लिखित शिकायत के बाद गंभीरता दिखाई। इसके तहत संबंधित विभागों ने मंगलवार को पेड़ को काटकर खतरे के अंदेशा को समाप्त किया। यह क्षेत्र घनी आबादी वाला है और यहां से लोगों का लगातार आवागमन रहता है। इसलिए किसी भी संभावित दुर्घटना से बचाव के लिए संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए गए थे।