[ad_1]
रोहतक। जिले में बदमाश बेखौफ होकर अवैध हथियार से वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस आए दिन उनको पकड़ भी रही है मगर अवैध हथियार मिलने का सिलसिला नहीं थम रहा है। आखिरकार जिले में इतने अवैध हथियार कहां से आ रहे हैं। एक महीने में पुलिस 10 से अधिक बदमाशों को अवैध हथियार के साथ पकड़ चुकी है पर एक भी सप्लायर नहीं पकड़ा गया है।
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों को रिमांड पर लेकर हथियार सप्लायरों के बारे में पूछ रही है पर खुलासा होने के बाद भी उन तक नहीं पहुंच पा रही है। इस वजह से सप्लायर लगातार बदमाशों को हथियार सप्लाई कर रहे हैं। संवाद
अगस्त में हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी
01 अगस्त को आईएमटी थाना पुलिस ने चरखी दादरी निवासी अमन को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया।
03 अगस्त को आईएमटी थाना पुलिस ने सोनीपत जिले के गांव रिंढ़ाना निवासी रौनक को पिस्तौल व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
06 अगस्त को एवीटी स्टाफ की टीम ने बखेता निवासी विनय उर्फ बुला को देसी पिस्तौल व एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
10 अगस्त को सदर थाना पुलिस ने समर गोपालपुर निवासी विनय उर्फ मटरू को देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया।
15 अगस्त को आईएमटी थाना पुलिस ने अवैध पिस्तौल के साथ उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर निवासी अभिषेक को गिरफ्तार किया।
पुलिस लगातार बदमाशों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर तस्करों के बारे में जानकारी जुटा रही है। जल्द ही हथियार तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। -वाईवीआर शशि शेखर, एएसपी।
[ad_2]
Rohtak News: अवैध हथियार के साथ एक महीने में 10 से अधिक युवक दबोचे


