{“_id”:”67db29ad63e4f269e90fe9e1″,”slug”:”constructions-demolished-with-bulldozers-in-illegal-colonies-rohtak-news-c-17-roh1020-619917-2025-03-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: अवैध कॉलोनियों में बुलडोजर से गिराए निर्माण”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Thu, 20 Mar 2025 02:01 AM IST
जिला प्रशासन की ओर से पुराने हिसार रोड स्थित गांव बहु जमालपुर व कुताना में लगभग 6.5 एकड़ में विकसित की गई अवैध कॉलोनियों को तोड़ा गया। जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि इस अभियान के दौरान दो अवैध कॉलोनियों में 6 नींव, तीन चहारदीवारी, 5 निर्माण, डब्ल्यूबीएम रोड व बहु जमालपुर गांव में एक अवैध निर्माण को तोड़ा गया। उन्होंने कहा कि तोड़-फोड़ अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। प्रशासन जिले में अवैध निर्माण कॉलोनी विकसित नहीं होने देगा। इस अभियान के दौरान जिला नगर योजनाकार कार्यालय के अधिकारियों के साथ पुलिस बल मौजूद रहा। जिला नगर योजनाकार सुमनदीप ने नागरिकों से अपील की अपनी जीवन की पूंजी अवैध निर्माणों में या डीलर भू-मालिकों की ओर से काटी जा रहीं अवैध कालोनियों में निवेश न करें। संवाद
Trending Videos
[ad_2]
Rohtak News: अवैध कॉलोनियों में बुलडोजर से गिराए निर्माण