{“_id”:”68659f4f7b9458fa8b013d98″,”slug”:”deepak-accused-of-anil-murder-case-on-three-day-remand-rohtak-news-c-17-roh1020-683534-2025-07-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: अनिल हत्याकांड का आरोपी दीपक तीन दिन के रिमांड पर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Thu, 03 Jul 2025 02:36 AM IST
रोहतक। गैंगस्टर अंकित उर्फ बाबा के चाचा अनिल रिटौली के हत्यारोपी और दिल्ली में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए दीपक धनखड़ को अदालत से तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। सीआईए-1 ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है। उसने अपने साथियों के नाम बताए हैं और उनकी भी जल्द ही पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए जुटी हुई है। 1 जून की सुबह रिटौली के अनिल की हत्या कर दी थी। हत्या में रेकी करते समेत पांच लोग शामिल थे। यह हत्या गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ ने अमेरिका से ही कराई थी। भाऊ ने सोशल मीडिया पर अनिल की हत्या की जिम्मेदारी ली थी और साथ नीरज फरीदपुरिया का भी नाम लिया था। उधर, घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी दीपक धनखड़ को गिरफ्तार किया था। सीआईए 1 प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि हत्यारोपी दीपक को दिल्ली की जेल से रिमांड पर लाकर उससे पूछताछ की जा रही है।ब्यूरो
Trending Videos
[ad_2]
Rohtak News: अनिल हत्याकांड का आरोपी दीपक तीन दिन के रिमांड पर