{“_id”:”678eb467b95f752356030e77″,”slug”:”car-went-out-of-control-and-collided-with-a-tree-two-friends-died-rohtak-news-c-17-roh1020-585125-2025-01-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकराई, दो दोस्तों की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
20सीटीके13..मृतक अंकित का फाइल फोटो। स्रोत : परिजन
सदर थानाक्षेत्र के घिलोड़ के पास एक कंपनी के सुपरवाइजर समेत दो दोस्तों की हादसे में मौत हो गई। तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
Trending Videos
घायलों का पीजीआई में इलाज चल रहा है। पांचों युवक एक कार में सवार होकर गोहाना किसी काम से गए थे।
वापस आते समय कार अनियंत्रित हो गई और कार सड़क से नीचे उतरकर पेड़ से टकरा गई। अंकित की 3 जनवरी को शादी हुई थी और अब परिवार में मातम छा गया। दूसरा मरने वाली अमित जींद का रहने वाला था। पीड़ित पिता की ओर से गांव के ही कार चालक के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज कराया गया है। रिठाला फोगाट निवासी रमेश ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा अंकित (23) रिश्तेदार ललित व जींद के बराह खुर्द गांव निवासी दोस्त अमित (24), गांव के जतिन और अजय के साथ कार से 19 जनवरी को गोहाना गए थे।
कार को अजय ही चला रहा था और वहां से लौटते हुए रात करीब 1 बजे जब हाईवे पर घिलौड़ पुल के पास लापरवाही और तेजगति से चलाने के कारण कार अनियंत्रित हो गई। इससे कार सड़क से उतरकर साइड में पेड़ से टकरा गई।
हादसे में अंकित और अमित समेत सभी घायल हो गए। घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को पीजीआईएमएस में भर्ती कराया गया, लेकिन अंकित और अमित को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अंकित आईएमटी रोहतक स्थित एक कंपनी में लेबर सुपरवाइजर थे और अमित उनकी रिश्तेदारी में होने के कारण दोस्त भी था।
20सीटीके13..मृतक अंकित का फाइल फोटो। स्रोत : परिजन
[ad_2]
Rohtak News: अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकराई, दो दोस्तों की मौत