{“_id”:”67a116958a61a7d03506d050″,”slug”:”fear-of-onward-incidentpolice-kept-guard-outside-saini-dharamshala-through-the-night-rohtak-news-c-17-roh1020-593433-2025-02-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: अनहोनी की आशंका… सैनी धर्मशाला के बाहर रातभर पुलिस ने दिया पहरा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
महम 03 किशनगढ़ गांव में सैनी धर्मशाला के बाहर तैनात पुलिस पीसीआर
महम (रोहतक)। शहर से सटे किशनगढ़ गांव में बहलबा रोड स्थित सैनी धर्मशाला के साथ लगती गली पक्षों की नाक का सवाल बनी हुई है। अनहोनी की आशंका के चलते रातभर पुलिस ने धर्मशाला के बाहर पहरा दिया है।
Trending Videos
आम ग्रामीणों का कहना है कि गांव में किसी प्रकार का विवाद नहीं है और न ही तनाव है। पूरा मामला दो व्यक्ति विशेष की नाक का सवाल है। इन दो लोगों के कारण ही ग्रामीण दो पक्षों में बंट गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सैनी धर्मशाला के लिए खंड विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा बड़ा कमरा निर्माण के लिए 11 लाख की ग्रांट जारी की गई थी। धर्मशाला कमेटी ने कार्य शुरू कर दिया था, लेकिन कमरे में रैंच निकालने के नाम पर कमेटी के सदस्यों ने गली में डेढ़ से दो फीट दीवार को बाहर निकाल दिया। कमेटी सदस्यों का कहना था कि वे इससे ज्यादा गली में किसी प्रकार का निर्माण नहीं कर रहे हैं। न ही गली को बंद किया जाएगा, लेकिन गली को बंद करने की आशंका के चलते पूर्व सरपंच धर्म सिंह सैनी मामले को कोर्ट में ले गए। मामला कोर्ट में जाने के बाद निर्माण कार्य बंद कर दिया गया। उसके बाद समाज के लोग दो धड़ों में बंट गए। रविवार को सुबह एक धड़े द्वारा गली में रेत डालना शुरू कर दिया। इसके बाद पूर्व सरपंच पक्ष ने अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस को सूचना दी। दो पक्षों में बने तनाव को देखते हुए पुलिस ने कार्य रुकवा दिया तथा आगामी प्रशासनिक आदेश तक वहीं पर पहरा लगा दिया। पूरी रात पुलिसकर्मी धर्मशाला के बाहर तैनात रहे। सोमवार शाम तक भी पुलिस तैनात थी। चौकी प्रभारी पंकज ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
#
ये हैं दोनों पक्षों के तर्क
मामले में दोनों पक्ष अपने अपने तर्क दे रहे हैं। धर्मशाला कमेटी के सदस्य नफे पटवारी का कहना है कि यह मिलकियत की जमीन है। जहां अपनी इच्छा से धर्मशाला का निर्माण किया गया है।साथ लगती गली भी धर्मशाला की जमीन में से ही छोड़ी गई है, जो गली के लिए न होकर धर्मशाला के लिए ही है।
दूसरी तरफ पूर्व सरपंच धर्मसिंह सैनी का कहना है कि पूरा गांव खेतों की जमीन में ही बसा हुआ है। इसमें तीन सड़कों को छोड़ कर सभी गली ऐसे ही छोड़ी हुई है। यह गली तीन बार पंचायत द्वारा पक्की की जा चुकी है। इसके अंदर से जनस्वास्थ्य विभाग की पानी की लाइन दबी हुई है। ऊपर से बिजली के तार हैं। इस तरह अगर गली बंद होने लगी तो पूरे गांव की गलियां ही बंद हो जाएंगी। इससे गांव में विवाद बढ़ेगा।
महम 03 किशनगढ़ गांव में सैनी धर्मशाला के बाहर तैनात पुलिस पीसीआर
[ad_2]
Rohtak News: अनहोनी की आशंका… सैनी धर्मशाला के बाहर रातभर पुलिस ने दिया पहरा