{“_id”:”680fe979ab0c10db67033f5c”,”slug”:”made-people-aware-to-stop-child-marriage-on-akshaya-tritiya-rohtak-news-c-17-roh1020-643076-2025-04-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने के लिए लाेगों को जागरूक किया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Tue, 29 Apr 2025 02:17 AM IST
फोटो-28सीटीके43बाल विवाह रोकने के लिए मंदिरों के बाहर पोस्टर लेकर खडे़ हुए एमडीडी व जस्ट राइटस
Trending Videos
रोहतक। जस्ट राइटस फॉर चिल्ड्रन की सहयोगी संस्था एमडीडी ऑफ इंडिया की ओर से सोमवार को अक्षय तृतीया के मद्देनजर शहर के धार्मिक स्थलों में बाल विवाह के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ मिलकर अभियान चलाया।
Trending Videos
संस्था की ओर से शहर के धार्मिक स्थलों पर बाल विवाह निषेध कानून के बारे में बोर्ड लगाए गए। टीम ने लोगों को बाल विवाह के खिलाफ शपथ भी दिलवाई गई। एमडीडी ऑफ इंडिया संस्था की टीम मानसरोवर पार्क के पास मंदिर में पहुंची। टीम सदस्य सीएसडब्ल्यू मंजीत और वीएससी विकास ने मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को जागरूक किया। पुजारी से भी अपील की कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को बाल विवाह निषेध कानून के बारे में जानकारी दें। संवाद
[ad_2]
Rohtak News: अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने के लिए लाेगों को जागरूक किया