in

Rohtak News: अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में रोहतक ने बल्लबगढ़ को 28-7 से हराया Latest Haryana News

Rohtak News: अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में रोहतक ने बल्लबगढ़ को 28-7 से हराया  Latest Haryana News

[ad_1]

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के डॉ. मंगलसेन मल्टीपर्पज जिम्नेजियम हॉल में अंतर महाविद्यालय कबड्डी पुरुष प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस दौरान जाट कॉलेज रोहतक ने अग्रवाल कॉलेज बल्लबगढ़ को 28-7 से हराया। वहीं, गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज ने राजकीय महाविद्यालय दुजाना को 37-15 से मात दी।

बतौर मुख्य अतिथि डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. एससी मलिक ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उन्होंने खिलाड़ियों को खेलों को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संदेश दिया और कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि अनुशासन, सहयोग और नेतृत्व क्षमता विकसित करने का माध्यम भी है।

खेल निदेशक डॉ. शकुंतला बेनीवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न महाविद्यालयों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। उनका उद्देश्य खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धी मंच उपलब्ध कराना व विश्वविद्यालय में खेल संस्कृति को और सशक्त बनाना है। सहायक खेल निदेशक डॉ. तेजपाल सिंह ने भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। कबड्डी कोच विकास और उनकी टीम प्रतियोगिता का समन्वयन कर रहे हैं।

ये रहे परिणाम

कबड्डी मुकाबलों में सीआरए कॉलेज ने नेकी राम कॉलेज को 38-18 से, राजकीय महाविद्यालय खरखौदा ने राजकीय महाविद्यालय बदली को 36-21 से, राजकीय महाविद्यालय बहादुरगढ़ ने सैनी कॉलेज को 29-12 से, सीआरए कॉलेज ने गौड़ ब्राह्मण कॉलेज को 26-16 से, यूटीडी ने राजकीय महाविद्यालय खरखौदा को 31-5 से हराया।

[ad_2]
Rohtak News: अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में रोहतक ने बल्लबगढ़ को 28-7 से हराया

Rohtak News: रेसलिंग में बाॅडी बिल्डिंग के ओवरऑल विजेता बने सुनील  Latest Haryana News

Rohtak News: रेसलिंग में बाॅडी बिल्डिंग के ओवरऑल विजेता बने सुनील Latest Haryana News

बार-बार गिरने पर भी क्यों नहीं टूटते थे Nokia के पुराने फोन? सीक्रेट से उठ गया पर्दा Today Tech News

बार-बार गिरने पर भी क्यों नहीं टूटते थे Nokia के पुराने फोन? सीक्रेट से उठ गया पर्दा Today Tech News