in

Rohtak News: स्कूल संचालक से 20 लाख की रंगदारी मांगने का मुख्य आरोपी अमन गिरफ्तार Latest Haryana News

[ad_1]

Main accused Aman arrested for demanding extortion of Rs 20 lakh from school operator

11सीटीके24..रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार अमन। स्रोत:पुलिस

रोहतक। भैयापुर लाढौत गांव में स्कूल संचालक से 20 लाख की रंगदारी मांगने वाले पूर्व छात्र अमन को पुलिस ने प्रोडेक्शन वारंट पर लाकर अदालत के समक्ष पेश किया। 48 घंटे के रिमांड के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी ने केवल उम्र सही बताने पर ही अपने स्कूल के पूर्व संचालक से रंगदारी मांगने की साजिश रची थी।

Trending Videos

सीआईए-दो प्रभारी आजाद सिंह नैन ने बताया कि 29 जुलाई शाम को बाइक सवार दो बदमाशों ने शीशे के गेट में गोली चलाकर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। नवयुग शिक्षा निकेतन स्कूल के संचालक से मांगी गई रंगदारी में पुलिस ने जांच-पड़ताल की तो चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। यह घटना तिहाड़ जेल में बंद पूर्व छात्र अमन ने अपने साथियों से कराई थी। पुलिस ने दिल्ली के द्वारका निवासी पंकज, रोहतक के मकड़ौली निवासी हरदीप उर्फ भाता, दिल्ली के सुल्तानपुरी नूरी मस्जिद के पास चांद उर्फ मामा और दिल्ली के नांगलाई निवासी सादाब उर्फ सददाम को गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने बताया कि अमन ने कुछ साल पहले नवयुग स्कूल से पढ़ाई की थी। दिल्ली में जाकर वह अपराध में लिप्त हो गया और कुछ दिन पहले ही उसे दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसने अपने आप को नाबालिग बताया था। दिल्ली पुलिस भैयापुर लाढौत स्थित नवयुग स्कूल में आई और वहां पर अमन की असली जन्मतिथि पता की। इस बात से पूर्व छात्र स्कूल संचालक से रंजिश रखने लगा था। चूंकि उसे अब बालिग के अनुसार कानूनी कार्रवाई होगी। इसलिए उसने फायरिंग कराई और 20 लाख रुपये की रंगदारी मंगवाई।

[ad_2]
Rohtak News: स्कूल संचालक से 20 लाख की रंगदारी मांगने का मुख्य आरोपी अमन गिरफ्तार

Agriculture: उत्तर-पश्चिमी भारत में लहलहाएगी नई गन्ना किस्म सीओ-17018, करनाल में की ईजाद Latest Haryana News

Bhiwani News: तिरंगा यात्रा से दिया देशभक्ति का संदेश Latest Haryana News