रोहतक। क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी हरियाणा के आह्वान पर रविवार को 11 जिला कार्यकारिणी और विभाग अध्यक्षों की बैठक डीसी कार्यालय के सामने धरना स्थल पर हुई। इसमें सोमवार से से चलने वाली लिपिक वर्ग की हड़ताल को सफल बनाने के लिए विचार-विमर्श किया गया। जिला प्रधान संदीप दांगी ने बताया कि लिपिकीय वर्ग की मांग 19900 वेतनमान से बढ़ाकर 35400 कराने की थी जबकि सरकार ने बिना कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक किए हुए 21700 वर्तमान से वेतनमान की नोटिफिकेशन जारी कर दी है। इसी के कारण रविवार को बैठक कर 12 से 14 अगस्त तक धरने की तैयारी की है।
इस मौके पर सुनील राठी महासचिव, हरदीप राठी अधीक्षक, जगत नेहरा, रविंद्र, देवेंद्र, अनिल, संजय, जोगिंदर, सुमित, कृष्ण, सतीश, नीरज, अरविंद, अनिल, मनोज, कुलदीप, बिजेंद्र, मनोज, विनोद, राकेश व सचिन आदि मौजूद रहे।
Rohtak News: सरकार की अनदेखी से लिपिकीय वर्ग में नाराजगी