{“_id”:”68531e57b65da47c910e9256″,”slug”:”satish-murder-case-accused-on-two-day-remand-rohtak-news-c-17-roh1020-674536-2025-06-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: सतीश हत्याकांड के आरोपी दो दिन के रिमांड पर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Thu, 19 Jun 2025 01:45 AM IST
रोहतक। किलोई गांव में हुए सतीश हत्याकांड के दो आरोपी धर्मेंद्र और नरेश को पुलिस ने बुधवार को अदालत में पेश किया। दोनों का पुलिस को दो दिन का रिमांड मिला है। पुलिस ने पूछताछ करनी शुरू कर दी है। प्रभारी थाना सदर निरीक्षक रविंद्र सिंह ने बताया कि किलोई गांव में 15 जून की रात को शराब पीने के दौरान हुई कहासुनी में परना से गला घोंटकर सतीश की हत्या कर दी थी। सतीश के पिता दयानंद ने हत्या के आरोप में 4 नामजद करते हुए 7 के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इनमें पुलिस ने धर्मेंद्र और नरेश को गिरफ्तार कर बुधवार को अदालत में पेश किया। वहां से आरोपियों का दो दिन का रिमांड मंजूर हुआ है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ करनी शुरू कर दी है।
Trending Videos
कबूलपुर में फायरिंग का आरोपी काबू
रोहतक। कबूलपुर गांव में तड़के करीब 3 बजे हरीश पर हुए जानलेवा हमले के मुख्य आरोपी रविंद्र उर्फ रवि टिटौली को मंगलवार रात को रोहतक के सेक्टर-4 के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत से एक दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रभारी सीआईए-2 सतीश कुमार ने बताया कि कबूलपुर निवासी हरीश ने थाना शिवाजी कॉलोनी में रवि समेत दो लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कराया था। आरोप है कि उक्त लोगों ने 26 मई को कबूलपुर में हरीश पर फायरिंग कर जान लेने का प्रयास किया था। घटना के बाद सीआईए-दो ने बुधवार को आरोपी रवि टिटौली को काबू किया है।
[ad_2]
Rohtak News: सतीश हत्याकांड के आरोपी दो दिन के रिमांड पर