[ad_1]
12सीटीके18..नेकी राम काॅलेज से तिरंगा यात्रा निकलते विद्यार्थी। संवाद

रोहतक। पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय में सोमवार को ”हर घर तिरंगा” अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने साइकिल व बाइक पर तिरंगा यात्रा निकालकर देशभक्ति का संदेश किया। एनसीसी और एनएसएस के कैडेट्स ने इस यात्रा में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने तिरंगे के सम्मान में शपथ ली। अंजलि, हर्षिता, चंदन, गौरव व सिमरन आदि विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
प्राचार्य डॉ. लोकेश बल्हारा ने बताया कि पंडित नेकीराम शर्मा, शहीद कैप्टन कुलदीप सिंह राठी और कैप्टन सज्जन सिंह गहलोत के पारिवारिक सदस्यों के साथ प्राचार्य डॉ. लोकेश बल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। शारीरिक शिक्षा विभाग के डॉ. धर्मेंद्र सिंह, डॉ. मस्तराम, डॉ. प्रवीण, एनएसएस अधिकारी डॉ. नवीन डांगी और एनसीसी अधिकारी डॉ. रश्मि सिंह तथा डॉ. राजेश दलाल ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस मौके पर डॉ. सतवीर सिंह, डॉ. अनिल खटकड़, डॉ. अनिल ग्रोवर, डॉ. सुरेंद्र सांगवान, डॉ. प्रदीप मालिक, डॉ. सुशील दलाल, डॉ. दिनेश सिंह, डॉ. मनीषा हुड्डा, डॉ. सुचेता यादव सहित कॉलेज के अन्य प्राध्यापक गण भी उपस्थित रहे।
[ad_2]
Rohtak News: विद्यार्थियों ने साइकिल व बाइक पर तिरंगा यात्रा निकाली