13सीटीके02..जेल रोड पर कार से सोमवार को डोडा अफीम निकलते पुलिसकर्मी। संवाद
रोहतक नशा तस्करी का सेफ रूट बन गया है। सुनारिया जेल मोड़ पर पुलिस ने जो 11 लाख की कीमत की डोडा अफीम पकड़ी है, वह राजस्थान के कोटा-बूंदी से कैथल से लगते पंजाब बार्डर तक ले जानी थी। पुलिस ने जींद के दिल्लूवाला निवासी सौरभ को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका साथी गांव का ही युवक दीपक फरार है। जांच में पता चला है कि गाड़ी दीपक की है, जबकि सौरभ ड्राइवर के तौर पर काम कर रहा था।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि सुबह 6 बजकर 41 मिनट पर हनीप्रीत रामरहीम को लेने के लिए सुनारिया जेल पहुंची। हनीप्रीत की कार ड्राइवर राजा चला रहा था, साथ में सीपी अरोड़ा भी बैठे हुए थे। दूसरी कार में एडवोकेट हर्ष अरोड़ा, राकेश, प्रतीम व ड्राइवर वजीर थे। फरलो के चलते पुलिस ने जेल के आसपास सुरक्षा बढ़ा रखी थी। दिल्ली-हिसार आउटर बाईपास पर जेल मोड़ के ऊपर नाका लगा था। झज्जर की तरफ से एसयूवी नाके पर आकर रुकी। इससे पुलिस के हाथ-पैर फूल गए। धक्का लगवाकर कार को नाके से थोड़ा आगे किया। इसी बीच मीडिया ने कार को घेरकर वीडियो बनाना शुरू कर दिया। एक युवक कार से उतरकर भाग गया। पुलिस ने दूसरे युवक को काबू किया। तलाशी ली तो एसयूवी के अंदर से 293 किलो 86 ग्राम डोडा अफीम बरामद हुई।
पुलिस की कहानी में मुखबिर फिट, थाना प्रभारी बोले-पहले से थी सूचना
पुलिस के अनुसार कानून व्यवस्था के चलते जेल मोड़ पर आईआईएम चौक के पास नाका लगाया था। इसी बीच मुखबिर खास ने सूचना दी कि एक सफेद रंग की एसयूवी में दो युवक सवार हैं, इसमें भारी मात्रा में नशीला पदार्थ है। कार झज्जर की तरफ से हिसार-दिल्ली आउटर बाईपास होते हुए जींद के रास्ते कैथल की ओर जाएगी। पुलिस ने कार को रुकवाया तो कंडक्टर साइड में बैठा युवक भाग गया। ड्राइवर सीट पर बैठे युवक की पहचान जींद के गांव दिल्लूवाला निवासी सौरभ के तौर पर हुई। डीएसपी वीरेंद्र सिंह की मौजूदगी में कार की तलाशी ली गई। पीछे वाली सीट पर नीले रंग का कपड़ा ढका हुआ था, इसके नीचे प्लास्टिक के 15 कट्टे मिले। कट्टों को नीचे उतारकर वजन किया तो 293 किलो 86 ग्राम डोडा अफीम मिली। गाड़ी के अंदर डेस बोर्ड से एक आरसी मिली, जिसके अनुसार गाड़ी पुनीत जुनेजा निवासी फरीदाबाद के नाम है। अब जींद के दिल्लूवाला निवासी दीपक ने गाड़ी खरीदी है या नहीं, इसके लिए पुलिस पुनीत जुनेजा को नोटिस देगी।
तेलंगाना से रोहतक भेजा था पांच लाख का गांजा
29 जुलाई को पुलिस ने लाखनमाजरा के नजदीक दबिश देकर हिसार जिले के चानौत निवासी रितु कुमार को पांच लाख के गांजे सहित पकड़ा था, जबकि महम के सैमाण गांव का योगेश कुमार फरार हो गया था। पूछताछ में पता चला था कि आरोपी तेलंगाना से नशीला पदार्थ लेकर आए थे। पुलिस ने तेलंगाना से नशीला पदार्थ देने वाले को भी गिरफ्तार कर लिया था।
रोहतक टीम ने पानीपत में मारा था छापा
2 जुलाई को रोहतक की एंटी नारकोटिक्स सैल ने पानीपत में छापा मारकर भारती नाम के युवक को 5 लाख कीमत के सवा किलो चरस सहित पकड़ा था। आरोपी पानीपत के गांव पाथरी का रहने वाला था।
सांपला के पास पकड़ा था 28 लाख का गांजा
एएनसी स्टाफ ने 3 जून को सांपला के पास पानीपत के गांव चुलकाना निवासी नीरज व मनाना निवासी रामदास को काबू किया था, इनके पास से 2.80 क्विंटल गांजा मिला था, जिसकी कीमत 28 लाख रुपये आंकी गई थी।
Rohtak News: राजस्थान से लेकर आए थे डोडा अफीम, जींद के रास्ते पहुंचानी थी पंजाब बार्डर