in

Rohtak News: बेहतर होंगी स्वास्थ्य सेवाएं, जिले को 16 चिकित्सक Latest Haryana News

Rohtak News: बेहतर होंगी स्वास्थ्य सेवाएं, जिले को 16 चिकित्सक  Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक

Updated Wed, 02 Apr 2025 07:55 PM IST



loader



रोहतक।

Trending Videos

नागरिक अस्पताल समेत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सरकार ने 16 नए चिकित्सकों की नियुक्ति की है। सिविल अस्पताल को 12 व कलानौर और महम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दो-दो मेडिकल ऑफिसर मिले हैं। इससे स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार होगा।

नागरिक अस्पताल में हर रोज लगभग 2100 मरीज इलाज करवाने के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन चिकित्सकों की कमी के कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। आपातकालीन विभाग में चिकित्सकों की कमी के कारण विशेषज्ञ चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई जाती थी। इससे ओपीडी में आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसको देखते हुए मुख्यालय के पास चिकित्सकों की कमी को पूरा करने ने लिए मांग भेजी जा रही थी। मुख्यालय की ओर से जिले में चिकित्सकों की कमी को दूर करने का प्रयास किया है।

सिविल में नौ चिकित्सकों ने ज्वाइन किया है। इनकों आपातकालीन विभाग में नियुक्त किया जाएगा। इससे आपातकालीन विभाग में मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। अब आपातकालीन विभाग में मरीजाें के लिए विशेषज्ञों की ड्यूटी लगाने की आवश्यकता नहीं होगी। इससे विशेषज्ञ चिकित्सक ओपीडी में आने वाले मरीजों का बेहतर सेवाएं दे सकेंगे। इसके साथ ही दाे-दो मेडिकल ऑफिसर को कलानौर व महम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नियुक्त किया गया है।

वर्जन

जिले को 15 मेडिकल ऑफिसर मिले हैं। इससे जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में काफी हद तक सुधार होगा। विभाग की ओर से मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है।

डॉ. रमेश चंद्र, सिविल सर्जन रोहतक

[ad_2]
Rohtak News: बेहतर होंगी स्वास्थ्य सेवाएं, जिले को 16 चिकित्सक

Trump set to unleash ‘Liberation Day’ tariffs that could trigger global trade war Today World News

Trump set to unleash ‘Liberation Day’ tariffs that could trigger global trade war Today World News

लुधियाना उपचुनाव को लेकर SAD की मीटिंग आज:  हलका इंचार्ज-वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर बनाएंगे स्ट्रैटजी; चुनाव अभी घोषित नहीं – Punjab News Chandigarh News Updates

लुधियाना उपचुनाव को लेकर SAD की मीटिंग आज: हलका इंचार्ज-वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर बनाएंगे स्ट्रैटजी; चुनाव अभी घोषित नहीं – Punjab News Chandigarh News Updates