in

Rohtak News: प्रदूषण व ग्लोबल वार्मिंग बड़ी चुनौती, औद्योगीकरण से बिगड़ रहा प्राकृतिक संतुलन Latest Haryana News

[ad_1]

बढ़ता प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग बड़ी समस्या व चुनौती है। यह कहना है राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा का। वे राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भिवानी रोड में आयोजित एक पेड़ मां के नाम जिला स्तरीय पौधारोपण महाअभियान में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।

Trending Videos

उन्होंने कहा कि बढ़ते औद्योगीकरण, सडक़ें, भवनों के कारण प्रकृति का संतुलन बिगड़ गया है। इसका मूल कारण वृक्षों की कमी होना है। इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नागरिकों से आह्वान किया है कि एक पेड़ मां के नाम से प्रत्येक नागरिक अवश्य पौधरोपण करें। उस पौधे की देखरेख और सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अपने ऊपर ले। पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि अधिक से अधिक पौधरोपण कर हम प्रकृति के करीब जा सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बढ़ते प्रदूषण पर विशेष ध्यान दिया है। इसके मद्देनजर देश में एक पेड़ मां के नाम से मुहिम चलाई है। उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण अभियान में एक दिन में ढाई लाख पौधों का विभिन्न विभागों की ओर से अपने क्षेत्र में पौधरोपण कराया गया है। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह, वन संरक्षक सुंदर सांभरिया, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश कुमार, पूर्व मेयर मनमोहन गोयल, भाजपा जिला अध्यक्ष रणवीर ढाका, जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्डा, जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक, प्रधानाचार्य हरि स्वरूप व वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

[ad_2]
Rohtak News: प्रदूषण व ग्लोबल वार्मिंग बड़ी चुनौती, औद्योगीकरण से बिगड़ रहा प्राकृतिक संतुलन

Jind News: सात माह बाद शुरू हुआ अंडरपास का काम रुका, ठेकेदार को नोटिस दिया Latest Haryana News

Rohtak News: लाखों की नकदी और गहने चुरा ले गए चोर Latest Haryana News