रोहतक।
विधानसभा चुनाव के चलते प्रदेश के कई अधिकारियों का तबादला किया गया है। स्थानांतरण निर्देश में अधिकारियों को तुरंत कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं। नए निर्देशानुसार एडीसी (अतिरिक्त उपायुक्त) वैशाली सिंह का तबादला महेंद्रगढ़ कर दिया गया है। उनकी जगह पलवल एसडीएम आईएएस नरेंद्र कुमार को नया एडीसी नियुक्त किया गया है। पलवल एडीसी ब्रह्मजीत सिंह रांगी को रोहतक नगर निगम का आयुक्त बनाया गया है।
सरकारी स्थानांतरण निर्देशों के अनुसार, नगर निगम ज्वाइंट कमिश्नर अंकिता वर्मा को गोहाना शुगर मिल व विजय सिंह को असंध शुगर मिल जीएम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनकी जगह वित्त विभाग से एचसीएच भूपेंद्र सिंह व शिक्षा विभाग के सह निदेशक नवदीप सिंह को स्थानांतरित कर नगर निगम ज्वाइंट कमिश्नर नियुक्ति किया गया है। एटीपी के रिक्त पद पर वैशाली को बतौर डीटीपी जिम्मेदारी दी गई है।
जिला परिषद के सीईओ महेश कुमार का तबादला भिवानी एसडीएम के रूप में हुआ है। उनकी जगह शालिनी चेतल नई सीईओ जिला परिषद नियुक्त की गई हैं। नायब तहसीलदार बंसीलाल रोहतक से गुहला स्थानांतरित कर दिए गए हैं। जबकि उनकी जगह महेंद्रगढ़ से प्रवीण कुमार आए हैं। नायब तहसीलदार महम प्रमोद बादशाहपुर गए तो उनकी जगह सोनीपत से राहुल बूरा महम आए हैं।
Rohtak News: नरेंद्र कुमार नए एडीसी और ब्रह्मजीत सिंह नए निगम आयुक्त