Rohtak News: नगरपालिका का कार्यकाल मई में समाप्त, निर्वाचन आयोग द्वारा वार्ड बंदी व मतदाता सूची जारी करने के आदेश


संवाद न्यूज एजेंसी

कलानौर। नगरपालिका कलानौर चेयरमैन का मई 2023 में कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है। ऐसे में निर्वाचन आयोग द्वारा पत्र जारी किया गया है। यह पत्र जहां-जहां नपा चेयरमैन व पार्षद के लिए चुनाव होने सम्पन्न होने जा रहे हैं, वहां के लिए जारी किया गया है। ऐसे में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पत्र में नगरपालिकाओं को स्पष्ट रूप से बताया गया है कि वह 27 मार्च 2023 से 13 अप्रैल 2023 तक वार्डों का मसौदा तैयार करें। साथ ही 17 अप्रैल 2023 तक मतदाता सूची प्रकाशित करें।

21 अप्रैल से मतदाता सूची में पुन निरीक्षण किया जाएगा। दो मई तक सभी नगरपालिका अपने क्षेत्र में मतदाता सूची पुनरीक्षण कर सम्बंधित विभाग को सौंपेगे। माना जाए तो निर्वाचन आयोग द्वारा मई में नपा चुनाव सम्पन्न करवाएं जा सकतें हैं। जैसे-जैसे नगरपालिका के कार्यकाल के समाप्त होने का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे भावी चैयरमेन वपार्षद अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर रहे हैं। इस बार कलानौर नगरपालिका के चुनाव में चेयरपर्सन को सीधा मतदाता द्वारा चुना जाना है। ऐसे में भावी उम्मीदवारों ने अपनी कमर कस ली है। दरअसल कलानौर विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रहा है। ऐसे में स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि इस बार चेयरपर्सन के चुनाव के लिए संख्या के आधार पर अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होना चाहिए।

कलानौर रहा है कांग्रेस का गढ़

कलानौर चेयरपर्सन की बात की जाए तो शुरू से ही कलानौर में कांग्रेस की चौधर बरकरार रही है। कांग्रेस का गढ़ माना जाने वाले कलानौर में पिछले कार्यकाल में कांग्रेस से राकेश बतरा ने तीन बार कुर्सी पर अपना कब्जा जमाया है। वर्ष 2018 में कांग्रेस से ही ममता रानी ने चेयरपर्सन की कुर्सी संभाली। वहीं दोबार अविश्वास प्रस्ताव होने पर भी तीसरी बार भाजपा प्रत्याशी सुनील कत्याल अविश्वास प्रस्ताव पारित करवाने में कामयाब हुए। परन्तु भाजपा की प्रवीण कुमारी के भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने के बाद राजनीति में अलग मोड़ आया और एक बार फिर कांग्रेस की तरफ से भाजपा से आई प्रवीण कुमारी ने चेयरपर्सन की दावेदारी पेश की और कामयाब रही।

.


What do you think?

Ambala News: शहरी सुंदरीकरण के लिए बढ़ रहा बजट, खर्च कम

Hisar News: चार लाख पन्ना प्रमुखों के जरिए अपने दम पर विधानसभा- लोकसभा जीतने के लिए भाजपा ने बनाई माइक्रो प्लनिंग