रोहतक। बहु अकबपुर थानाक्षेत्र के डोभ गांव में 25 जुलाई को हुई एक्सिस बैंक में पौने साल लाख रुपये की डकैती में पुलिस अब स्थानीय संदिग्धों की तलाश में जुट गई है। करीब 15 दिन की जांच पड़ताल में पुलिस दिल्ली, यूपी, हरियाणा और राजस्थान का कोई कनेक्शन नहीं मिला है। अब बैंक कर्मियों की स्थानीय भाषा को आधार बनाते हुए आसपास के बदमाशों पर संदेह की सुई घूम गई है।
दरअसल, 25 जुलाई को घटना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो थी कई दृष्टिकोण से जांच पड़ताल की थी। इन बदमाशों को दिल्ली, यूपी और राजस्थान के अलावा हरियाणा के दूसरे शहरों का मानकर उनकी तलाश शुरू की गई थी। मगर 15 दिन तक दूसरे राज्यों की खाक छानने के बाद पुलिस अधिकारी अब कैशियर की बताई बात पर जांच घुमा दी है। घटना के बाद कैशियर अक्षय ने बताया था कि बदमाश स्थानीय भाषा में बात कर रहे थे। इसलिए अब पुलिस ने डोभ और आसपास के संदिग्ध युवकों की ओर जांच को घुमा दिया है। सीआईए-दो आजाय सिंह नैन ने बताया कि कई प्रदेशों में जांच पड़ताल की, लेकिन कोई लिंक नहीं मिल सका है। अब कैशियर के बताए अनुसार स्थानीय संदिग्धों की ओर जांच शुरू कर दी है। जिससे बदमाशों का पता लगाया जा सके।
Rohtak News: डोभ गांव के एक्सिस बैंक डकैती में स्थानीय बदमाशों की ओर घूमी सुई