11सीटीके06.. नव युग फांउडेशन की ओर से गद्दी खेड़ी गांव में पौधरोपण करते फांउडेशन के सदस्य। स्रो
रोहतक। नव युवा फाउंडेशन की ओर से गद्दी खेड़ी व ताजा माजरा के जलघर और शिव मंदिर परिसर में 200 से अधिक पौधे लगाए गए। फाउंडेशन की सदस्य ममता ने अपनी बहन मोहिनी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 50 से अधिक पौधे लगाए।
कार्यक्रम में सरपंच धर्मेंद्र व ममता का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सरपंच ने अपील की है कि वे भी शुभ अवसरों पर पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें। पौधे लगाना केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर भविष्य का निर्माण करना है। इस मौके पर नवदीप सुरेलेय, रोहतास चौकीदार, सोमजीत राठी, साहिल, अमन, सतबीर आदि युवाओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान मुन्नी, राजेश, नवीन, सरोज, राजबीर, ललित राठी आदि गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
Rohtak News: जलघर व मंदिर परिसर में लगाए 200 पौधे