[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Fri, 23 Aug 2024 12:43 AM IST
22सीटीके02- बिजली निगम के जनता दरबार में उपभोक्ताओं की समस्या सुनते निगम के मुख्य अभियंता पलवि
रोहतक। राजीव गांधी विद्युत भवन में वीरवार को जनता दरबार में दो उपभोक्ता बिजली बिल में त्रुटि की शिकायत लेकर पहुंचेे। मुख्य अभियंता पलविंदर कुमार ने एक उपभोक्ता की समस्या का मौके पर ही समाधान किया। सुनारिया चौक निवासी मांगेराम ने बताया उसका घर पिछले चार साल से बंद है, उसके बावजूद बिल दिया जा रहा है। इस पर अधिकारियों ने बताया न्यूनतम बिल भेजा जा रहा है। उपभोक्ता ने पिछले चार साल से बिल नहीं भरा है, बिल माफ करवाने आया था। बिल तो माफ नहीं होगा लेकिन ब्याज माफ कर दिया जाएगा। गोहाना निवासी जयनारायण ने बताया उसने नया कनेक्शन लिया था उसका एस्टीमेट गलत बनाया हुआ था। इनकी समस्या का समाधान कर दिया गया है।
[ad_2]
Rohtak News: जनता दरबार में दो उपभोक्ताओं शिकायतें लेकर पहुंचे, एक का समाधान