रोहतक। परिवार पहचान पत्र के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेसियों ने नगर निगम के बाहर तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। कहा, यह परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) नहीं, बल्कि परिवार परेशान पत्र है। सरकार ऐसी योजनाओं को बंद करे। क्योंकि लोग कई-कई माह से निगम कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन त्रुटियां दूर नहीं हो रही हैं।
रोहतक ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रधान एवं कांग्रेसी हेमंत बख्शी ने कहा कि परिवार पहचान पत्र का मामला विधानसभा में भी उठ चुका है, लेकिन सरकार इस योजना पर रोक लगाने या इसे पूर्ण रूप से खत्म नहीं कर रही है। जबकि आम लोग इससे बेहद परेशान हैं। उन्होंने कहा कि पीपीपी में इतनी त्रुटियां हैं कि लोग चार-चार माह से काम धंधा छोड़कर त्रुटि ठीक कराने के लिए घूम रहे हैं।
मौके पर मौजूद महिला संगीता देवी ने बताया कि उनके परिवार ने चार सदस्य हैं और रोजगार केवल एक उनके पति के पास है। पति की आय 15 हजार रुपये प्रति माह है। साथ ही उनका परिवार 82 गज के मकान में रहता है। जबकि निगम ने पीपीपी बनाते हुए उनके घर को 250 गज दिखाया है। पति की आय 45 हजार रुपया महीना दिखा रखा है। इसे ठीक करवाने के लिए वो पिछले 4 माह से चक्कर काट रही हूं। वहीं, वार्ड 11 से कांग्रेस के निगम पार्षद कदम सिंह अहलावत ने कहा कि निगम द्वारा पीपीपी आईडी के सर्वे में खाली प्लाॅट दिखा रखा है, जबकि हकीकत में बहुमंजिला इमारतें बनी हुई हैं। इसका विरोध उन्होंने बार बार निगम हाउस की बैठक में किया।
इस अवसर पर सुंदर सैन, महेंद्र बत्तरा, धर्मबीर मग्गू , पंकज कपूर, सुरेश राणा, जगदीश गांधी, अनिल दुरेजा , दिनेश नरूला, अनुराग परवाना, रवि मल्होत्रा, संजय माने, पंकज वाधवा, अनिल सहगल, राकेश कपूर, राजू कोचर, कपीश खुराना, यश आहूजा, मुकेश सोनी, संदीप सहगल, जय भगवान, बिल्लू अहलावत व कैलाश शर्मा भी मौजूद रहे।
.