[ad_1]
16सीटीके48..एमडीयू में होने वाले समारोह की तैयारी में जुटे कर्मचारी। हालांकि यह कार्यक्रम रद्द
रोहतक। ओलंपिक खिलाड़ियों के सम्मान में 17 अगस्त को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित होने वाला समारोह रद हो गया है। आचार संहिता लागू होने के कारण फिलहाल यह समारोह नहीं होगा। उपायुक्त ने समारोह रद्द होने की पुष्टि की है। समारोह में नीरज चोपड़ा व मनु भाकर समेत अनेक खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया था।
शुक्रवार को दिनभर प्रशासनिक अमला खिलाड़ियों के सम्मान समारोह को लेकर व्यस्त रहा। एमडीयू में समारोह की जोर-शोर से तैयारियां की जा रही थीं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बतौर मुख्य अतिथि खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए 200 बाई 300 फीट का पंडाल लगाया जा रहा था। इसमें शाम तक तीन मंच लगाए गए। पहला मंच मुख्यमंत्री व खिलाड़ियों के लिए, दूसरा वीआईपी व तीसरा मंच सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए लगाया गया। चंडीगढ़ मुख्यालय से भी खेल निदेशक समेत अनेक अधिकारी समारोह की तैयारियों का जायजा लेने रोहतक पहुंचे। इन्होंने समारोह स्थल पर पहुंचकर व्यवस्था दुरुस्त बनाने के निर्देश भी दिए। दोपहर बाद चुनाव की घोषणा के चलते आचार संहिता लागू हो गई। ऐसे में सम्मान समारोह का आयोजन भी रद्द करना पड़ा। यहां खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी व नकद पुरस्कार दिए जाने की चर्चा थी। सरकार कुछ खिलाड़ियों को प्रशासनिक पदों पर नियुक्त करने की तैयारी में थी।
खिलाड़ियाें के सम्मान में शनिवार को समारोह आयोजित होना था। यह समारोह फिलहाल रद्द हो गया है। आचार संहिता के चलते समारोह रद्द कर दिया गया है।
– अजय कुमार, उपायुक्त।
[ad_2]
Rohtak News: ओलंपिक खिलाड़ियों का सम्मान समारोह रद्द