in

Rohtak: स्कॉर्पियो दिलाने के नाम पर 8.17 लाख ठगने का आरोप, केस दर्ज Latest Haryana News

Rohtak: स्कॉर्पियो दिलाने के नाम पर 8.17 लाख ठगने का आरोप, केस दर्ज  Latest Haryana News

[ad_1]


सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


हरियाणा के रोहतक में आर्य नगर थानाक्षेत्र के निवासी अमित ने स्काॅर्पियो के नाम पर दिल्ली निवासी एक व्यक्ति पर 8.17 लाख रुपये ठगी का आरोप लगाया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

Trending Videos

रोहतक के पटेल नगर निवासी पीड़ित अमित ने पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग को दी शिकायत में बताया कि दिल्ली के रमेश नगर निवासी सूरज से उनकी करीब 10 साल से जान पहचान है। वह दिल्ली में वाहनों की खरीद-फरोख्त का काम करता है। अमित ने बताया कि जनवरी में स्कॉर्पियो लेने के लिए आरोपी से बात हुई तो उसने बताया कि उस पर अभी वेटिंग चल रही है।

उसने गाड़ी जल्द दिलाने के नाम पर कई बार में 8.17 लाख रुपये अपने खाते में डलवाए थे। स्काॅर्पियो की कीमत 16.45 लाख बताई थी। बाकी रकम के लिए लोन कराया जाना था। आरोपी ने रुपये लेने के बाद 6 जनवरी को उन्हें कार दिलाने के लिए बुलाया, लेकिन सुबह से रात हो गई और गाड़ी नहीं दिलाई।

जब गाड़ी नहीं मिली तो उन्होंने रुपये वापस मांगे तो आरोपी ने धमकी दी कि अब रुपये नहीं मिलेंगे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दो बार आरोपी को नोटिस भेजे और संपर्क करने का प्रयास किया। मगर एक बार भी आरोपी ने जांच में सहयोग नहीं किया। इस पर आर्यनगर पुलिस ने आरोपी सूरज के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।

स्काॅर्पियो दिलाने के नाम पर एक युवक से 8.17 लाख रुपये की ठगी की शिकायत पर आर्यनगर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर रकम बरामद की जाएगी। -रवि खुंडिया, डीएसपी मुख्यालय।

[ad_2]
Rohtak: स्कॉर्पियो दिलाने के नाम पर 8.17 लाख ठगने का आरोप, केस दर्ज

#
3 महीने में पैसा डबल, लेकिन अब जेब खाली कर देगा ये मल्टीबैगर स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- बेच लो Business News & Hub

3 महीने में पैसा डबल, लेकिन अब जेब खाली कर देगा ये मल्टीबैगर स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- बेच लो Business News & Hub

VIDEO : रोहतक में PGIMS के नॉन टीचिंग स्टाफ ने निकाला कैंडल मार्च, कोलकाता मामले में न्याय की मांग  Latest Haryana News

VIDEO : रोहतक में PGIMS के नॉन टीचिंग स्टाफ ने निकाला कैंडल मार्च, कोलकाता मामले में न्याय की मांग Latest Haryana News