[ad_1]
रोहतक सुनारिया जेल
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा की सबसे हाई सिक्योरिटी कही जाने वाली सुनारिया जेल में वर्चस्व को लेकर गैंगवार थमने का नाम नहीं ले रही है। बंदियों में अब तक कई बार बड़े झगड़े हो चुके हैं, जबकि इस जेल में ही गुरमीत राम रहीम भी बंद है। वह हत्या और यौन शोषण के मामले में सजा काट रहा है। हालांकि वर्तमान में वह पेरौल पर है, लेकिन बड़ा सवाल है कि लगभग हर साल इस तरह की घटनाएं होती हैं।
वीरवार तड़के जेल में हुए हमले को भी गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा है। इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी गैंगस्टर राहुल बाबा पर भी हमला हुआ था और उसका बदला लेने के लिए उसने सुमित प्लोटरा के भाई समेत तीन युवकों की हत्या को अंजाम दिया है।
कंबल को लेकर 12 बंदियों के बीच विवाद हुआ था और वह वीरवार को जानलेवा हमले में तब्दील हो गया। इसमें रोहतक के गूगाखेड़ी निवासी नसीब, रोहतक के कंसाला नीरज, प्रदीप कंसाला, गिरावड़ निवासी नीरज, सोनीपत के गंगाना निवासी प्रदीप, गोहाना निवासी पवन आदि एक गुट के तो दूसरे गुट से गिरावड़ निवासी नीरज, सुनारिया चौक निवासी प्रियंकल, रोहतक के श्रीराम नगर निवासी कृष्ण, सुनारिया चौक निवासी नवीन, झज्जर के खानपुर खुर्द निवासी पवन, सुनारिया चौक निवासी प्रहलाद आदि के बीच विवाद हो गया। इसमें 10 बंदी घायल हुए थे। जेल उपाधीक्षक की ओर से दी गई शिकायत पर सभी 12 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वहीं, पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग की ओर से इस प्रकरण में जांच कमेटी गठित कर दी गई है।
[ad_2]
Rohtak: सुनारिया जेल में वर्चस्व की जंग को लेकर होती रही हैं हमले की वारदात, राम रहीम इसी जेल में काट रहा सजा