{“_id”:”68721da90650aa5131030c6f”,”slug”:”farmer-died-after-tractor-overturned-in-sisar-khas-in-rohtak-deceased-going-to-prepare-land-planting-paddy-2025-07-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak: सीसर खास में ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत, धान की रोपाई से पहले जमीन तैयार करने जा रहा था मृतक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, महम (रोहतक)
Published by: नवीन दलाल
Updated Sat, 12 Jul 2025 02:02 PM IST
रोहतक में ट्रैक्टर के नीचे दबने से किसान की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर जानकारी ली। साथ ही इत्तफाकिया कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह भेजा।
सांकेतिक फोटो – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रोहतक के महम क्षेत्र के गांव सीसर खास में ट्रैक्टर पलटने से किसान अनिल ऊर्फ काला की मौत हो गई। यह दोपहर 12 बजे अपने ट्रैक्टर पर सवार होकर खेत में धान की रोपाई के लिए जमीन तैयार करने जा रहा था। रास्ते में एक मोड़ पर ट्रैक्टर पलट गया।
Trending Videos
ट्रैक्टर के नीचे दबने से किसान की मौके पर ही मौत हो गई। यह अविवाहित किसान अपने बड़े भाई के के साथ रह रहा था। यह खेती का कार्य संभाल रहा था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर जानकारी ली। साथ ही इत्तफाकिया कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह भेजा।
[ad_2]
Rohtak: सीसर खास में ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत, धान की रोपाई से पहले जमीन तैयार करने जा रहा था मृतक