{“_id”:”6761587fc780bbe5f2029fad”,”slug”:”69th-crushing-season-inaugurated-at-rohtak-s-bhali-anandpur-cooperative-sugar-mill-2024-12-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak: भाली आनंदपुर सहकारी चीनी मिल में 69वें पेराई सत्र का शुभारंभ, गन्ना लाने वाले किसानों को किया सम्मानित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सहकारी चीनी मिल भाली आनंदपुर – फोटो : संवाद
विस्तार
सहकारी चीनी मिल भाली आनंदपुर में मंगलवार को 69वें पेराई सत्र शुरू हुआ। हरियाणा शुगरफेड के अध्यक्ष धर्मबीर सिंह डागर ने विधिवत रूप से बॉयलर का बटन दबाकर पेराई सत्र का शुभारंभ किया। मिल प्रबंधक मेजर गायत्री अहलावत व अन्य अतिथियों के साथ चेन में गन्ना डाला। इससे पूर्व हवन में पूर्ण आहुती डाली। मुख्यातिथि सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़कर किसानों व मिल कर्मचारियों को संबोधित किया।
Trending Videos
मुख्य अतिथि ने आश्वस्त किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार गन्ना किसानों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत है। किसानों को गन्ना फसल का भुगतान एक सप्ताह में करना सुनिश्चित किया जाएगा। हरियाणा को किसानों, पहलवानों व खिलाड़ियों से पहचाना जाता है। रोहतक चीनी मिल 1956 में स्थापित की गई थी। यह प्रदेश की सबसे पुरानी मिल है। किसानों व कर्मचारियों ने मेहनत से मिल को सफलता के मुकाम तक पहुंचाया। सरकार की ओर से किसानों को 400 रुपए प्रति क्विंटल गन्ने का भाव दिया जा रहा है। किसी किसान की राशि बकाया नहीं है।
[ad_2]
Rohtak: भाली आनंदपुर सहकारी चीनी मिल में 69वें पेराई सत्र का शुभारंभ, गन्ना लाने वाले किसानों को किया सम्मानित